menu-icon
India Daily

Watch: पार्क में कपल ने पार की बेशर्मी की सारी हदें! VIRAL VIDEO पर नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान

Ved Van Park Viral Video: दिल्ली से सटे नोएडा में एक पार्क में एक कपल का अंतरंगी हरकत इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो नोएडा डीसीपी ने संज्ञान लिया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Watch: पार्क में कपल ने पार की बेशर्मी की सारी हदें! VIRAL VIDEO पर नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान

Ved Van Park Viral Video: दिल्ली से सटे नोएडा में एक पार्क में एक कपल का अंतरंगी हरकत इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कपल को पानी पीते हुए और फिर एक-दूसरे के मुंह में पानी को थूकते हुए देखा जा सकता है. कपल के इस अजीबो गरीब हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पार्क में बैठा एक कपल ने बोतल से पानी पीया और फिर शख्स ने अपनी महिला साथी को प्रपोज किया, अंगूठी गिफ्ट की और फिर लड़की शख्स के करीब झुकी और उसके मुंह में पानी थूक दिया. इसके बाद शख्स ने भी अपनी प्रेमिका के मुंह में पानी थूक दिया.

ये भी पढ़ें: Watch: इस शख्स को मेट्रो में आ रही थी नींद, झूला डाल कर लगा खर्राटा लेने, देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @GreaterNoidaW नामक आईडी से शेयर किया गया है. एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट  में लिखा गया है कि दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 (Noida Sector-78) के वेदवन पार्क (Noida VedVan Park) में भी ऐसे अभद्र लोग आने लगे हैं जो लाइक और कमेंट के लिए ऐसी बेतुकी रील बना रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी रील बनाने पर रोक लगनी चाहिए.

पोस्ट पर पुलिस ने लिया संज्ञान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो नोएडा डीसीपी ने संज्ञान लिया है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि क्षेत्र में प्रभावी गश्त/चेकिंग एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सेक्टर-113 नोएडा (मो0-8851066516) को भविष्य में सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है. साइबर सेल की सहायता से पहचान की जा रही है!

ये भी पढ़ें: Viral Video: बेंगलुरु के लुलु मॉल का में शख्स ने महिला से की छेड़छाड़, वायरल सामने आने के बाद केस दर्ज