Viral Video : सोशल मीडिया का जमाना हो गया है. हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो आ रहा है जिसको देखकर लोगों का माथा घुम जाता है. जैसा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ ऐसी हरकत खुलेआम करती है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली मेट्रो में कुछ दिनों पहले हुई घटना तो आपने जरूर देखी होगी. जिसमें एक कपल घिनोनी हरकत कर रहे थे. ठीक उसी तरह इस बार फिर देखने को मिल रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी जोड़ा गोलगप्पे की दुकान पर है. दो गोलगप्पा खा भी रहे हैं कि तभी लड़की गोलगप्पा खाने से मना करती है और एक सुखा गोलगप्पा अपने मुंह में डाल देती है. इसके बाद वो अपने बॉयफ्रेंड से उसमें पानी डालने का इसारा करती है. जिसपर उसका बॉयफ्रेंड पहले तो गोलगप्पे का पानी अपने मुंह में भरता है और उसी पानी को लड़की के मुंह में उगल देता है. इसके पश्चात लड़की ऐसा चेहरा बनाती है जैसे उसने कोई अमृत पी लिया हो.
इस वायरल वीडियो को @desimojito नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है कि ये सही तरीका है गोलगप्पा खाने का. वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये रील्स की दुनिया के चक्कर में लोग क्या न कर लें. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ऐसा प्यार दुनिया में सबसे अजूबा है जो ये ही करना बाकी रह गया है.
Yeh sahi tareeka hai gol gappe khane ka 🥰 pic.twitter.com/5MMg7DimDy
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) November 23, 2023