menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में चाय बेचकर इस कंटेंट क्रिएटर की हुई बल्ले-बल्ले! एक दिन में कमा लिए इतने रुपए, देखें वीडियो

महाकुंभ मेले में चाय बेचने के शुभम प्रजापत के आइडिया ने उन्हें एक दिन में 5,000 रुपये का प्रॉफिट दे दिया. इस कंटेट क्रिएटर ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आए लोगों को चाय और पानी की बोतलें बेचकर खूब मुनाफा कमा लिया है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kumbh Chaiwala Viral Video
Courtesy: social media

Kumbh Chaiwala Viral Video: महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. यह मेला समाज के हर कोने से आने वाले हजारों लोगों को आकर्षित करता है, चाहे वे आध्यात्मिक साधक हों, पर्यटक हों या विक्रेता हों. आयोजन स्थल पर स्टॉल पर सामान बेचने वाले बाकी लोगों में से, शुभम प्रजापत नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अलग होने की हिम्मत की और सोचा कि लोगों की भीड़ के बीच चाय बेचना एक मजेदार आइडिया होगा. एक दिन की बिक्री में 5,000 रुपये का लाभ कमाने के उनके धमाकेदार दावे ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.

महाकुंभ में चाय बेचकर इस लड़के की हुई बल्ले-बल्ले!

महाकुंभ मेले में 5,000 रुपये का मुनाफा कमाने की शुभम प्रजापत की यात्रा चाय और पानी की बोतलें बेचने के एक बहुत ही सरल विचार से शुरू हुई. अपने वीडियो "कुंभ मेले में चाय बेचना" में, उन्होंने अपने दिन का विवरण दिया. सुबह-सुबह, कई लोग उसकी छोटी सी चाय की दुकान पर इकट्ठा हो गए, क्योंकि सभी अपने दिन की शुरुआत एक गर्म कप चाय के साथ करना चाहते थे. जैसे-जैसे दिन बीतता गया उन्हें एक दिन में ही काफी कमाई हो गई. 

जैसे-जैसे शाम ढलती गई, शुभम ने बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने के लिए मेला परिसर के चारों ओर अपनी चाय की गाड़ी ले जाने का फैसला किया. इस तरह, वह संभावित खरीदारों के विभिन्न समूहों तक पहुंचने में सक्षम था जो अभी भी कुछ जलपान की तलाश में आयोजन स्थल के आसपास घूम रहे थे. उन्होंने अकेले चाय और पानी बेचकर 7,000 रुपये कमाए, जिससे खर्च काटने के बाद 5,000 रुपये का लाभ हुआ. इंटरनेट पर उनकी चौंकाने वाली कमाई खूब वायरल हो रही है.  

वायरल हो रही है शुभम की कमाई

चाय बेचकर एक दिन में 7,000 रुपये कमाने के उनके दावे पर लोग महाकुंभ में चाय बेचकर पैसे कमाने की संभावनाओं को लेकर आश्चर्यचकित और उत्सुक थे. एक यूजर ने इसकी गणना करते हुए कहा, "1 दिन = 5,000 रुपये; इस प्रकार 30 दिन = 1,50,000 रुपये," अनुमान लगाया गया कि अगर शुभम इसी गति से चलता रहा तो वह प्रति माह 1.5 लाख रुपये कमा सकता है. इससे महाकुंभ मेले जैसे बड़े आयोजनों में छोटी चाय की दुकानें खोलने की लोगों में दिलचस्पी और भी बढ़ गई.