'आपने जल्दी-जल्दी में मेल की जगह फीमेल चड्डी डिलीवर कर दी', सम्मान देकर पाकिस्तानी ब्रांड ने ब्लिंकिट को दे दिया जवाब
Viral Blinkit Post: सोशल मीडिया पर ब्लिंकिट और पाकिस्तानी ब्रांड पाकिस्तान क्रम्बल के बीच हुई कमेंटबाजी वायरल हो रही है. दरअसल, ब्लिंकिट ने एक कस्टमर को मेल की जगह फीमेल अंडरगारमेंट्स भेज दिया था. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं.
Viral Blinkit Post: ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक आदमी को जिसने मेल अंडर गारमेंट्स ऑर्डर किया था उसे फीमेल अंडरगारमेंट्स डिलीवर कर दी. इस खबर ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया. इसी बीच पाकिस्तानी क्रम्बल पाकिस्तान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में यूजर और राइडर के बीच बात हो रही थी. उसी पोस्ट पर ब्लिंकिट ने कमेंट कर दिया. बाद में क्रम्बल पाकिस्तान ने ब्लिंकट का करारा जवाब दे दिया.
ब्लिंकिट और क्रम्बल पाकिस्तान के बीच सोशल मीडिया पर वार छिड़ी हुई है. दोनों ब्रांड एक दूसरे को शब्दों और क्रिएटिविटी के जरिए जवाब दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों ब्रांड के बीच हुई तकरार वायरल हो रही है. लोग दोनों ब्रांड के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं.
'सर टायर पंचर हो गया है भागकर आ रहा हूं'
दरअसल, क्रम्बल पाकिस्तान ने अपने पोस्ट में दिखाया था कि कस्टर ने डिलीवरी बॉय को मैसेज किया है कि ऑर्डर का वेट करते-करते मेरा भाई बेहोश हो गया है. जवाब में राइडर लिखता है, "सर टायर पंचर हो गया है, भाग कर आ रहा हूं.' इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए ब्लिंकिट लिखता है, "लोल! एक बिस्किट डिलीवर हो नहीं पा रहा है. पाकिस्तान के नंबर 1 ब्रांड बनेंगे."
ब्लिंकिट को मिला करारा जवाब
ब्लिंकिट के कमेंट का रिप्लाई करते हुए क्रम्बल पाकिस्तान ने रिप्लाई किया. ब्रांड ने कमेंट के रिप्लाई में लिखा, "ब्लिंकिट, आपके ट्विटर पर देखा था मेल चड्ढी की जगह फीमेल चड्ढी डिलीवर कर दी जल्दी जल्दी में."
दोनों ब्रांड के बीच सोशल मीडिया पर हुई कमेंटबाजी इस समय तेजी से वायरल हो रही है. क्रम्बल पाकिस्तान बेकरी ब्रांड है. यह ब्रांड फ्रेश बेकरी डिलीवर करने का वादा करता है. पाकिस्तान के कई शहरों में इसके आउटलेट हैं.