Viral News: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने हाल ही में अपनी 16वीं सालगिरह मनाई. इस अवसर पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक रोस्ट का आयोजन किया. इवेंट के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने जोमैटो पर ऐसा जबरदस्त रोस्ट किया कि कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल और ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने के लिए सीईओ पर कसा तंज
कॉमेडियन स्वाति पहले तो इस इवेंट में बुलाने के लिए कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल का धन्यवाद देती हैं और फिर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने को लेकर उन पर जोरदार तंज कसती हैं जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी और खुद सीईओ गोयल ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
कहीं आप इसकी भी प्लेटफॉर्म फीस न काट लो
स्वाति कहती हैं, 'आज की रात मुझे यहां बुलाने के लिए धन्यवाद दीपिंदर, बस मुझे इस बात का डर है कि कहीं आप इसकी भी प्लेटफॉर्म फीस न काट लो.'
इसके बाद उन्होंने बरसात के मौसम में दाम बढ़ाने को लेकर भी कंपनी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'इनका प्रोडक्ट मैनेजर ना टॉप फ्लोर पर भागता हुआ जाता है कि बादल आ गए चलो भाई बारिश का सर्ज लगा दूं.'
हैंडल चार्ज के लिए लगाई ब्लिंकिट की क्लास
इसके बाद स्वाति हैंडल चार्ज को लेकर ब्लिंकिट पर भी रोस्ट करती हैं. स्वाति कहती हैं, 'अलबिंदर कहां हैं आप? ब्लिंकिट मुझे समझ नहीं आता. डिलिवरी जब बंदा कोई कर रहा है तो पकड़ाएगा ना वो खाना तो हैंडलिंग फीस कैसे मतलब?'
इस कार्यक्रम में स्वाति सचदेवा के अलावा गौरव कपूर, श्रीजा चतुर्वेदी, समय रैना और अन्य कॉमेडियन भी शामिल हुए और उन्होंने जमकर रोस्ट कर कंपनी के कर्मचारियों का मनोरंजन किया.
अपने सीनियर मैनेजमेंट की G*** पर भी वही टेप लगाना
सचदेवा ने जोमैटो कंपनी के ब्रांड वाले टेप को लेकर भी रोस्ट किया, जिसे कंपनी अपने हर फूड ऑर्डर पर लगाती है. उन्होंने कहा, 'तुम लोग अपने फटे हुए नोट पर भी जोमैटो का टेप लगाते हो ना, इस रोस्ट के बाद अपने सीनियर मैनेजमेंट की G*** पर भी वही टेप लगाना.'