menu-icon
India Daily

Watch: घर में घुसा भूखा हाथी, किचन में रखे चावल को लगा खाने, Video वायरल

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि हाथी घर में नहीं घुस पाया और दरवाजे के पास खड़ा होकर चावल का बैग चुराकर शांतिपूर्वक वापस चला गया. ऐसा लगा रहा था कि हाथी बहुत ही भूखा था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Coimbatore elephant entered house and started eating rice kept in kitchen video goes viral
Courtesy: Social Media

तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में एक डरावना वाकया सामने आया, जब एक जंगली हाथी ने 18 जनवरी को रात के समय एक घर में घुसने की कोशिश की. घर में मौजूद लोग इस अप्रत्याशित मेहमान को देखकर घबरा गए, और इस घटना का वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना कोयम्बटूर जिले के थेरकुपलयम क्षेत्र की है. वहां एक पुरुष जंगली हाथी एक आवासीय इलाके में घुस आया, जिससे स्थानीय निवासियों के बीच खौफ और हलचल मच गई. हाथी ने घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन चार प्रवासी श्रमिक जो घर में थे, वे सभी सुरक्षित रहे. घर के अंदर वे खाना बना रहे थे जब उन्होंने हाथी को पास आते देखा. उन्होंने तुरंत गैस स्टोव बंद कर दिया, ताकि हाथी को और आकर्षित न करें.

वीडियो हुआ वायरल

घटना को घर में मौजूद श्रमिकों ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गया, और यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. लोग इस अनोखी घटना को देख हैरान रह गए.

हाथी ने अपनी सूंड से घर के अंदर रखी चीजों को छुआ और यह जानने की कोशिश की कि खाने के लिए क्या उपलब्ध है. वीडियो में यह भी दिखता है कि हाथी ने गैस सिलेंडर को भी अपनी सूंड से टच किया, लेकिन श्रमिकों ने समय रहते गैस बंद कर दी थी. इसके बाद, हाथी ने घर से चावल का बैग चुराया और उसे खाकर धीरे-धीरे क्षेत्र छोड़ दिया.

जंगली जानवरों और इंसानों का बढ़ता सामना

यह घटना इस बात को दर्शाती है कि जंगलों के पास रहने वाले इलाकों में जंगली जानवरों और इंसानों के बीच का सामना बढ़ रहा है. इस तरह की घटनाएं न केवल डरावनी होती हैं, बल्कि यह यह भी जरूरी बनाती हैं कि लोग ऐसे क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी जंगली जानवर को देखे जाने पर स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें ताकि किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके.