नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते है. जिसको देखने के बाद हम सभी हमेशा चौंकते रहते है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि यह वीडियो हकिकत में बनाया गया है या फिर एडिटेड है. इस वीडियो में शख्स बिना दरवाजा खोले ही कार के अंदर जाने का ये नायाब तरीका खोज निकाला है.
स्टंट के बहुत से वीडियो देखे गए हैं लेकिन इस तरह के वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं. जिसको देखने के बाद हैरानी होती है और लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार में बिना दरवाजा खोले ही बैठ जाता है. पहले वो एक कार के दरवाजे पर खड़ा होता है और फिर ऐसे अंदाज के साथ छलांग लगाता है कि सीधे बगल में खड़ी कार के सीट पर जाकर बैठ जाता है. इस वीडियो में हैरान करने वाली बात ये है कि वो शख्स जो बिना हाथ लगाए और छलांग के साथ इस तरह एक कार से दूसरे कार में बैठ जाता है. जिसको देखने के बाद विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर इस खबर को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह का प्रयास आप लोग मत करें नहीं तो कभी भी दुर्घटना घट सकती है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ये स्टंट फेक लग रहा है. इसपर विश्वास नहीं हो रहा है.