menu-icon
India Daily

मां बनने के बहाने 5 बार क्लेम किया मैटरनिटी इंश्योरेंस, इस महिला इंजीनियर ने हिलाया चीन का 'सिस्टम'

सोशल मीडिया पर चीन के शंघाई की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यहां एक इंजीनियर महिला ने प्रेग्नेंट होने के बहाने 5 बार मैटरनिटी इंश्योरेंस का क्लेम किया. अब जब कंपनी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. मामला कोर्ट पहुंच गया, जहां महिला को डेढ़ साल की जेल की सजा सुनाई गई साथ ही नौकरी भी छीन ली गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Image
Courtesy: Social Media

अक्सर लोग सिस्टम की खामियों पर बात करते हुए सिस्टम को दोषी ठहराते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो न केवल इन कमियों को पहचानते हैं बल्कि निजी लाभ के लिए उसका फायदा भी उठाते हैं. आज हमारे पड़ोसी देश चीन से एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई के एक फेमस टेक हब में महिला कर्मचारी ने अच्छी पाजिशन पर नौकरी और आय होने के बावजूद मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी का गलत इस्तेमाल करके मोटी रकम हड़प ली.

जब यह मामला कोर्ट पहुचा तो सभी हैरान रह गए क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसी पॉलिसी का इस तरह से दुरूप्रयोग किया जा सकता है.चीन की बीमा प्रणाली में मातृत्व का बहुत महत्व है. हर कंपनी को मातृत्व बीमा प्रदान करना अनिवार्य है, जो गर्भावस्था और प्रसव से संबंधित खर्चों को कवर करता है. इसमें मातृत्व अवकाश के दौरान महिलाओं को वित्तीय सहायता भी शामिल है. एक विदेशी कंपनी में काम करने वाली 42 साल की महिला ने इस लाभ का फायदा उठाने का एक अलग ही तरीका खोज निकाला.

क्या है पूरा मामला?

शंघाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 3 लाख रूपये प्रति माह से अधिक कमाने और कंप्यूटर सांइस और टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बावजूद महिला फ्री बीमा के लालच में आ गई. चार साल तक उसने सिस्टम का अनुचित फायदा उठाते हुए धोखाधड़ी से पांच बार बीमा क्लेम किया. दो साल पहले महिला ने गर्भपात का हवाला देते हुए दो मातृत्व बीमा दावे किए गए थे. अपने धोखाधड़ी के दावों का समर्थन करने के लिए उसने नकली दस्तावेज बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया, जिसका कुल 7.8 लाख रूपये सफलतापूर्वक प्राप्त हुए. प्रत्येक दावे के स्वीकृत होने के बाद वह पहचान से बचने के लिए सभी जाली दस्तावेजों को हटा दी. इस साल उसने एक बार फिर गर्भपात से संबंधित जाली दस्तावेज प्रस्तुत करके बीमा का दावा करने का प्रयास किया. फिर भी इस बार उसका दावा खारिज कर दिया गया. फरवरी में उसने फिर से प्रयास किया, इस बार महिला ने बच्चे के जन्म से जुड़े दस्तावेजों के साथ उसके पिछले दावों के विपरीत .डाक्यूमेंट से उसे बीमा को सुरक्षित करने में मदद मिली.

डेढ़ साल की जेल, नौकरी भी गई

जांच के बाद कंपनी ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के दावों का खुलासा किया है. उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस से दी है. वहीं महिला ने भी अपना गुनाह कबूलते हुए कंपनी से माफी मांगी है. हालांकि महिला को डेढ़ साल की जेल की सजा सुनाई गई, साथ ही नौकरी से भी इस्तीफा देना पड़ा.