Delhi Assembly Elections 2025

हाय रे चीन! अब ऑनलाइन पढ़कर बन रहे डॉक्टर, एक्यूपंक्चर स्पेशलिस्ट के 'प्रयोग' ने मरीज का किया काम तमाम

Acupuncture Case: चीन देश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक व्यक्ति की एक्यूपंक्चर की वजह से मौत हो गई. ली नाम के व्यक्ति ने जियांग्सु प्रांत की एक महिला से एक्यूपंक्चर का ट्रीटमेंट करवाया था. महिला ने एक्यूपंक्चर की ट्रेनिंग नहीं ली थी उसके सोशल मीडिया की जरिए सीखा था. महिला को जुर्माने के साथ 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई है.

Freepik
India Daily Live

Chinese Women Acupuncture: चीन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक्यूपंक्चर की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, एक चीन महिला ने ऑनलाइन वीडियो के जरिए एक्यूपंक्चर सीखा था. उसके बाद जब महिला ने व्यक्ति का इलाज किया तो हार्ट रेट रूक गई और उसकी जान चली गई. यह मामला पिछले साल जून का है. मृतक व्यक्ति की पहचान ली नाम से हुई है. 

दरअसल, पिछले साल ली की अचानक तबियत खराब हो गई थी. उसने जियांग्सु प्रांत की एक महिला से मदद मांगी. महिला का नाम वैंग है. वैंग अपने गांव में एक्यूपंक्चर स्किल्स के लिए काफी पॉपुलर थी. वैंग इलाज की फीस 500 युआन लेती थी.  ली को लास्ट ट्रीटमेंट सेशन के दौरान डिस्कंफर्ट महसूस हुआ. वैंग ने उठाने और चलने की कोशिश करवाई लेकिन वह जमीन पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. 

एक्यूपंक्चर के वजह से हुई ली की मौत

बाओयिंग काउंटी के पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट के प्रथम अभियोजन विभाग में सहायक अभियोजक झू युटिंग ने जानकारी देते हुए बताया, "जब ली चल रहा था उसका चेहरा काला पड़ने लगा और पैर कमजोर हो गए जिसकी वजह से वह चल नहीं पा रहा था. अचानक से ली गिर गया और उसे  तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई." जांच पड़ताल करते वक्त पता चला कि वैंग ने एक्यूपंक्चर की ट्रेनिंग नहीं ली थी उसके ऑनलाइन वीडियो के जरिए सीखा था. 

वैंग को मिली 18 महीने जेल की सजा

फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, ली की मौत हार्ट फेलियर की वजह से हुई थी. ली को पहले से कोरोनरी हार्ट डिजीज था. वैंग पर बिना कानूनी लाइसेंस के पर्सनल क्लिनिक चलाने का आरोप लगाया गया है. अदालत ने फैसले सुनाते वक्त वैंग को जुर्माने के साथ 18 महीने जेल की सजा सुनाई.