Viral News: कुछ लोगों को खाने का बहुत शौक होता है. यह शौक तब मुसीबत बन जाता है जब खाने का तरीका बिगड़ जाए. हद से ज्यादा खाना, अनहेल्दी डाइट और कुछ भी खा लेने की आदत आपकी जान की दुश्मन बन सकती है. चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां की एक 24 वर्षीय महिला की सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान खाना खाते-खाते ही मौत हो गई. स्थानीय समाचार पोर्टल हनक्यूंग की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 14 जुलाई को हुई.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पैन शियाओटिंग नाम की महिला ऐसी चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए जानी जाती थी जिसमें 10 घंटे से अधिक खाना खाना पड़ता था. स्थानीय चीनी पोर्टल Creaders.com के अनुसार , शियाओटिंग एक बार में 10 किलो खाना खाती थी. अपने माता-पिता और शुभचिंतकों की बार-बार चेतावनी के बावजूद, शियाओटिंग ने इसे जारी रखने का फैसला किया.
महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके पेट में पहले से ही बड़ी मात्रा में खाना मौजूद था जिसे वह पचा नहीं पाई थी. 24 वर्षीय महिला की मौत ने सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह का काम करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक मेकेनिज्म होनी चाहिए.
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मुझे कोई बताएगा कि कोई भला किसी को खाना खाते वक्त देखने के लिए क्यों इच्छुक होगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने देखा है कि लोग सोशल मीडिया पर खाना खाने का प्रदर्शन करते हैं लेकिन उसकी एक लिमिट होती है. कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने फेमस होने के चक्कर में यह तरीका चुना जिससे उसकी मौत हो गई. इससे पहले भी कई ऐसे उदाहरण हैं जहां लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइक और लोकप्रियता हासिल करने के लिए रील्स शूट करने या स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी है.