मिसकैरेज का बार-बार बनाया बहाना, 4 बार प्रेग्नेंसी का नाटक, खुली पोल तो हो गई जेल

Chinese Woman News: हाल ही में चीन में मेटरनिटी बेनिफिट से जुड़ा एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. दरअसल, चीन में Xie नाम की एक महिला ने पैसों के लिए 4 साल में 5 बार मिसकैरेज का नाटक किया था. उसने नकली डॉक्यूमेंट बनाकर मिसकैरेज से जुड़े ऑनलाइन बीमा क्लेम किया था जिसके बाद उसे मेटरनिटी बेनिफिट में काफी पैसे मिले थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Freepik
India Daily Live

Woman Fakes Miscarriage: मां बनना हर महिला के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है. 9 महीने महिलाओं के लिए काफी कीमती होते हैं. पूरा परिवार महिला का खास ख्याल रखता है. इस बीच अगर मिसकैरेज हो जाए तो महिला के साथ पूरे परिवार दुख में चले जाते हैं. ऐसी कोई महिला नहीं होगी जो मिसकैरेज का मजाक या झूठ बोलना पसंद करती होगी. लेकिन चीन की महिला ने कुछ पैसों के लिए 4 साल में 5 बार मिसकैरेज का नाटक किया था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Xie नाम की एक महिला विदेशी कंपनी में जिसमें उसकी सैलरी 30,000 युआन (4,200 अमेरिकी डॉलर, लगभग तीन लाख रुपये)  से ज्यादा थी. चीन में मेटरनिटी बेनिफिट, सोशल इंश्योरेंस सिस्टम का खास हिस्सा है. इसमें प्रेग्नेंसी और डिलीवरी से जुड़े खर्चे को कवर किया जाता है. इसके मेटरनिटी लीव में महिलाओं को फाइनेंशियल से जुड़ी मदद भी देते हैं. ऐसी ही  Xie की कंपनी में फैसिलिटी थी. 

झूठे मेडिकल डॉक्यूमेंट

ऐसे में  पिछले दिसंबर में मैटरनिटी लीव पर रहते हुए Xie को दो साल पहले मिसकैरेज के बाद कंपनी से इंश्योरेंस का पैसा क्लेम कर हासिल करने की बात याद आई. जिसके बाद उसके दिमाग में फर्जीवाड़ा का ख्याल आया. महिला ने मेटरनिटी सर्टिफिकेट और डिस्चार्ज समरी के झूठे मेडिकल डॉक्यूमेंट बनाए. इसमें बताया गया था कि उसका अस्पताल में मिसकैरेज हो गया था. Xie ने इन मेडिकल कागजों के साथ दो बार ऑनलाइन बीमा क्लेम किया और फिर मेटरनिटी बेनिफिट में 66,200 युआन भी लिए. 

अधिकारियों को पता चला सच

जब क्लेम पूरा हो गया था तो वह कंप्यूटर से डेटा डिलीट कर देती थी. इस साल उसने 40,000 युआन (यूएस $ 5,600- 4.70 लाख रुपये) से ज्यादा मेटरनिटी बीमा पैसों के लिए अप्लाई करने के लिए झूठी रिपोर्ट तैयार की थी, लेकिन क्लेम रिजेक्ट कर दिया था. फरवरी के महीने में महिला ने फिर से अप्लाई किया जो इस बार लीगल था. जिसमें उसके बच्चे का जन्म का ही सर्टिफिकेट था. जब डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हुए तब अधिकारियों को पता चला कि महिला ने चार साल में 5 बार मेडिकल बेनिफिट क्लेम किया है. इसके बाद पूरा मामला पुलिस को सौंप दिया गया. 

फर्जीवाड़ा किया कबूल

इसके बाद Xie ने फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी की बात मानी और पूरे पैसे वापस किए. महिला ने फर्जीवाड़ा का कारण बताया, "खराब स्वास्थ्य वाली एक ओल्ड प्रेग्नेंट महिला के रूप में, मैं मेडिकल खर्चों को लेकर परेशान थी. इस वजह से मैंने ये सब किया. पहले ही मैंने नौकरी छोड़ दी थी, जो मैंने किया मुझे उसका अफसोस है. " 16 अगस्त 2024 को अदालत ने Xie को धोखाधड़ी का दोषी पाया और उसके  स्वैच्छिक कबूलनामे की वजह से डेढ़ साल की निलंबित जेल की सजा दी.