China News: चीन के हूबेई प्रांत में एक शख्स ने तकनीक की मदद से अपनी बेवफा पत्नी को पकड़ लिया. 33 वर्षीय झिंग को अपनी पत्नी के व्यवहार में बीते एक साल से बदलाव देखने को मिल रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी ज्यादातर अपना समय घर के अंदर ही बिताती थी. पति ने अपनी पत्नी के व्यवहार में हो रहे परिवर्तन को जानने के लिए उसके पीछे एक ड्रोन कैमरा लगा दिया, यह ड्रोन उसकी पत्नी की निगरानी करता था. इसके जरिए ही वह अपनी पत्नी की बेवफाई के बारे में जान सका.
झिंग और उसकी पत्नी दोनों ही काम करते हैं. पत्नी के पीछे लगाए गए ड्रोन की फुटेज जब उसने देखी कि पत्नी किसी कार में बैठकर पहाड़ों की ओर चली गई. वहां पत्नी और उसका बॉस हाथों में हाथ डालकर कार से निकलते दिखाई दिए. इसके बाद वह दोनों पास में बनी एक झोपड़ी में चले गए. वहां से वह लगभग 20 मिनट के बाद निकले और अपनी फैक्ट्री की तरफ चले गए.
पत्नी की हरकतों को देखकर पति झिंग के होश उड़ गए. उसने अपनी पत्नी को तुरंत ही तलाक देने का फैसला कर लिया.झिंग का कहना है कि वह अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा. उसके पास सबूत हैं जिससे उसे आसानी से तलाक भी मिल जाएगा. झिंग ने कहा कि वह अपनी पत्नी के रवैये में बीते एक साल से बड़ा अंतर देख रहा था. उसने कहा कि मैं अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान था. पहले वह उस पर बहुत ध्यान देती थी लेकिन धीरे-धीरे सब बदल गया.
झिंग की यह सच्चाई सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है. कई यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ड्रोन खरीदने का आईडिया बेहतरीन था. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तकनीक का युग है और यहां कोई भी झूठ बोलकर नहीं बच सकता.