menu-icon
India Daily

Viral: सिर्फ बिस्तर पर लेटकर एक दिन में 35 लाख रुपये कमाती है ये लड़की! 2.5 साल तक जेल में थी बंद

Viral: अगर आप से कहा जाए कि आप बिस्तर पर लेटकर करोड़ों रुपये कमा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा? आपके कहेंगे यह तो असंभव है लेकिन

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Chinese Girl earn 35 lakh rupees by sleeping Social Media now trending
Courtesy: Social Media

Viral: आज के समय में सोशल मीडिया पैसा कमाने का एक बेहतरीन टूल बनकर उभरा है.  सोशल मीडिया किसी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का काम करता है तो किसी को अर्श से फर्श तक लाने का भी काम करता है. इसी तरह की एक कहानी चीन से सामने आई है. चीन की एक लड़की ने सिर्फ बिस्तर पर सोकर हर दिन 35 लाख रुपये कमाए हैं. अब आपको लग रहा होगा कि भला कोई कैसे बिस्तर पर सोकर करोड़ों रुपये कैसे कमा सकत है. आइए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे का राज क्या है.  

बिस्तर पर सोकर एक दिन में 35 लाख कमाने वाली लड़की का नाम Gu Xixi है. यह लड़की चीन की एक मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं. इस लड़की ने खुलासा किया है कि इसने सोशल मीडिया के जरिए कैसे करोड़ों रुपये कमाए हैं. 

8 दिन में 12 करोड़ रुपये की कमाई

इन्फ्लुएंसर Gu Xixi ने बताया है कि उसने डौयिन (Douyin) से एक दिन में बिस्तर पर लेटकर 3.03 लाख युआन (लगभग 35 लाख रुपये) कमाई की है. Xixi ने बताया कि उसने 8 फरवरी से 16 फरवरी तक डौयिन पर ही 1.039 करोड़ युआन की मोटी कमाई की. इसे भारतीय रुपये में बदले तो यह करीब 12 करोड़ रुपये होगी. लड़की ने अन्य प्लेटफॉर्म से 89.4 लाख युआन की कमाई की. 

अपने विरोधियों पर लड़की ने साधा निशाना

बिस्तर पर लेटकर पैसा कमाने वाली लड़की ने अपनी कमाई के बारे में लाइव आकर बताया है. उसने कहा कि यह कमाई उसके मेहनत की है. उसने यह पैसा मेहनत से कमाया है. उसने कहा, "आज मैंने पूरा दिन बिस्तर पर लेटकर बिताया और कुछ भी नहीं किया, फिर भी मेरी डौयिन शॉप पर 11.6 लाख युआन की सेल्स हो गई. इससे मुझे 3.03 लाख युआन का कमिशन मिला. जितना ज्यादा आप मुझे देखना नहीं चाहते, मैं उतना ही मैं अधिक कमाती जाऊंगी."

2.5 साल जेल में रह चुकी है Gu Xixi 

1998 में चीन के जियांगसू प्रांत में जन्मी Xixi का सफर विवादों से भरा रहा है. उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन भी लग चुका है. उसने बताया कि जब वह 15 साल की थी तो उसे 2.5 साल के लिए जेल जाना पड़ा था. किसी से उसकी लड़ाई हो गई जिसके चलते उसे यह सजा भुगतनी पड़ी थी.