menu-icon
India Daily

'शादी करों नहीं तो नौकरी से निकाल देंगे', कंपनी का अनमैरिड कर्मचारियों को अजीबो-गरीब फरमान, सिंगल्स ने पकड़ लिया माथा

Viral News: कंपनी ने एक नोटिस जारी करके कहा कि जितने भी अनमैरिड कर्मचारी हैं उन्हें शादी करना अनिवार्य है. शादी न करने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Marry Or Get Ready To Be Fired Chinese Companies to Single Employees
Courtesy: Social Media

Viral News: या तो शादी करो या नौकरी छोड़ा. थोड़ा अजीब लगा न. ये हम नहीं बल्कि एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक फरमान में आदेश दिया. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शख्त एक्शन लेते हुए नौकरी से निकाल दिया जाएगा. कंपनी में जितने भी अविवाहित कर्माचरी हैं अब उन्हें नौकरी पर बने रहने के लिए शादी करना ही होगा. अन्यथा उन्हें अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ेगा.  साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने फैमली लाइफ को जोर देकर इस नीति को सही ठहराया. लेकिन बाद में जब इस फैसले का विरोध हुआ. फजीहत हुई तो कंपनी को अपने इस विवाद फैसले को वापस लेना पड़ा. 

1200 अनमैरिड कर्मचारियों को मिली थी चेतावनी

चीन के शांदोंग प्रांत स्थित शांदोंग शंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने अपने 1,200 कर्मचारियों को यह चेतावनी दी है कि सभी अविवाहित और तलाकशुदा कर्मचारियों को सितंबर 2025 तक शादी करना अनिवार्य है. अगर शादी नहीं की तो नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. 

शांदोंग शंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने अपनी नोटिस में कहा था, "28 से 58 साल के आयु वाले अविवाहित कर्मचारियों को, जिनमें तलाकशुदा कर्मचारी भी शामिल हैं, इस साल सितंबर के अंत तक विवाह करना है. विवाह न करने वालों के खिसाफ कार्रवाई की जाएगी. और सितंबर के अंत तक विवाह न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा."

विरोध के बाद कंपनी ने लिया यू टर्न

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस अजीबो-गरहीब नोटिस की खूब अलोचना हो रहा है. विवाद बढ़ता देख  13 फरवरी को स्थानीय मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा कंपनी में निरीक्षण किया गया. और फिर एक दिन के अंदर ही कंपनी को यू टर्न लेते हुए नोटिस को रद्द करना पड़ा. कंपनी को यहां तक ये आदेश जारी करना पड़ा कि किसी भी कर्मचारी को उसके विवाह के आधार पर नौकरी से नहीं निकाला जाएगा.