menu-icon
India Daily

'दुनिया का सबसे महंगा केला', कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, खाने का वीडियो हो रहा वायरल

Man Eats Rs 52 Crore Banana: जस्टिन सन ने महंगे केले को खा लिया, इसके पहले उन्होंने एक भाषण दिया और इसे इटैलियन कलाकार मौरिजियो कटेलान द्वारा बनाई गई कला को 'आइकोनिक' कहा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Eats Rs 52 Crore Banana
Courtesy: Twitter

Man Eats Rs 52 Crore Banana: फल हमारे सेहत के लिए बेहद लाभदायक होते हैं. सभी फलों में से एक केले में पौष्टिक गुण होते हैं. आमतौर पर केला बाजार में ज्यादा से ज्यादा 70 रुपये बिकता है. लेकिन क्रिप्टोकरेंसी के फाउंडर जस्टिन सन ने एक ऐसा केला खाया, जो दुनिया में सबसे महंगे फलों में से एक बन गया है. इस केला का दाम 6.2 मिलियन डॉलर (लगभग 52.4 करोड़ रुपये) है. एक कलाकार द्वारा बनाई गई कला का हिस्सा बना यह केला अब सुर्खियों में है.

इसे केले को इटैलियन कलाकार मौरिजियो कटेलान ने 'कॉमेडियन' नाम दिया था. अब  जस्टिन सन का केला खाते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जस्टिन सन ने इस केले के लिए नीलामी में 6.2 मिलियन डॉलर की बोली लगाई और उसे जीत लिया. लेकिन सबको हैरानी तब हुई जब उन्होंने नीलामी के कुछ दिन बाद उसी केला को खा लिया.

आलीशान होटल में खाया केला

यह केला का प्रोग्राम शुक्रवार, 29 नवंबर को हांगकांग के एक आलीशान होटल में आयोजित किया गया, जहां जस्टिन सन ने केले को चाव से खाया और कहा, 'यह बाकी केले से बहुत बेहतर है, बहुत अच्छा है.' 

जस्टिन सन ने कही ये बात

दिलचस्प बात यह है कि इस नीलामी का हिस्सा बनने के लिए जस्टिन सन अकेले नहीं थे, बल्कि उन्होंने छह अन्य लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी. इस केले को लेकर जस्टिन सन ने कहा था, 'यह सिर्फ एक कला नहीं है, यह कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय के बीच का पुल है.'

विक्रेता को हुआ झटका

जस्टिन सन ने करोड़ों रुपये के इस केले को चखने के बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी है. जिस फल विक्रेता शाह आलम ने केवल 35 सेंट में यह केला बेचा था, वह अब हैरान हैं कि उनका साधारण फल इतने पैसे में कैसे बिक गया. शाह आलम, जो 74 साल के हैं, उनका कहना है कि जो लोग इसे खरीदा, वे कौन लोग हैं? क्या उन्हें नहीं पता कि केला क्या होता है?