'ऑफिस आने का मन नहीं तो कंपनी देगी छुट्टी', आखिर क्या है ये Unhappy Leave?
Company Providing Unhappy Leave: सोशल मीडिया पर एक कंपनी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 दिन की अनहैप्पी लीव की घोषणा की हैं.
Company Providing Unhappy Leave: नौकरीपेशा लोगों को हमेशा इस बात का इल्म रहता है कि उन्हें छुट्टी नहीं मिलती. लाइफ में कई सारी दिक्कतें चल रही होती हैं, इसके बावजूद कई कंपनियां कर्मचारियों को छुट्टी देने की बजाय उनके ऊपर वर्क लोड और बढ़ा देतीं हैं. अगर आप भी इसी तरह की कंपनी में काम कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि एक ऐसी कंपनी है जो अपने कर्मचारियों को खास तरह की छुट्टी दे रही है. अगर आपका काम करने का मन नहीं. आपका मूड सही नहीं है तो कंपनी आपको अनहैप्पी लीव देगी देगी. आखिर इस कंपनी का नाम क्या है, कहां कि ये कंपनी है? आइए सबकुछ इस आर्टिकल में जानते हैं.
जो कंपनी अपने कर्मचारियों को अनहैप्पी लीव दे रही है वो एक चीनी कंपनी है. ये कंपनी नहीं चाहती कि उसके कर्मचारियों का वर्क लाइफ बैलेंस बिगड़े, इसलिए जब भी उसके कर्मचारी छुट्टी मांगते हैं तो कंपनी बिना कुछ कहे लीव दे देती है.
ये कंपनी दे रही Unhappy Leave
कंपनी ने Unhappy Leave की भी शुरुआत की है. इस लीव के तहत अगर किसी कर्मचारी का काम करने का मन नहीं तो वो अनहैप्पी लीव ले सकता है. इस कंपनी का नाम यू डोंगलाई है. यह कंपनी चीन के हेनान प्रांत में स्थित है.
इस कंपनी के फाउंडर का नाम डोंग लाई हैं, जो इसके प्रेसिडेंट भी हैं. कंपनी के संस्थापक ने कहा है कि उसके कर्मचारी अपने मूड को ठीक करने के लिए 10 दिनों की छुट्टी ले सकते हैं.
कोई नहीं कर सकता कैंसिल
अनहैप्पी लीव (Unhappy Leave) की घोषणा करते हुए यू डोंगलाई कंपनी के अध्यक्ष डोंग लाई ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी कंपनी में काम करने वाले हर एक एम्पलाई को आजादी मिलनी चाहिए. हर एक इंसान के जीवन में कुछ ऐसे छण आते हैं जब वो बहुत दुखी होते हैं. ऐसे समय उन्हें आराम करने की जरूरत होती है. खुद को समय देने की आवश्यकता होती है. इसलिए हम अपने कर्मचारियों को अनहैप्पी लीव देने की घोषणा करते हैं. मैनेजमेंट भी इस लीव को रिजेक्ट नहीं कर सकता.
कंपनी के मालिक हमेशा से उन कंपनियों के खिलाफ आवाज उठाते रहें हैं जो अपने कर्मचारियों से ज्यादा काम लेती हैं.
कंपनी की हो रही है तारीफ
चीनी कंपनी के अनहैप्पी लीव की घोषणा करते ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब बाते हो रही हैं. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक-मजाक में कहा कि वो जॉब स्विच करना चाहते हैं.
चीनी में 2021 में हुए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ था कि वर्क प्लेस पर चीनी के 65 फीसदी कर्मचारी खुद को बहुत ही टायर्ड और सैड महसूस करते हैं.