7 बच्चों की मां, 17 पोते-पोतियां... अब 26 साल के पति से फिर मां बनेगी 63 की ये महिला

Viral News: 7 बच्चों की मां, 17 पोते-पोतियों की दादी 63 साल की महिला ने एक बार फिर मां बनने को लेकर चर्चा में है. महिला फिलहाल अपने से 37 साल छोटे यानी 26 साल के पति के साथ रह रही है. कपल ने दावा किया है कि वे जल्द ही एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. कपल के दावे के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये कैसे संभव है?

India Daily Live

Viral News:  अगर कोई कपल दावा करता है कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं, तो इस दावे में कुछ खास नहीं है. लेकिन अगर आपको पता चले कि कपल के बीच 37 साल की उम्र का फासला है. पति की उम्र 26 जबकि पत्नी की उम्र 63 साल है, तो आप क्या कहेंगे? जाहिर सी बात है कि आप इस दावे को पूरी तरह मानने के पक्ष में नहीं होंगे. लेकिन ये बिलकुल सच है.

63 साल की महिला और 26 साल के उसके पति ने दावा किया है कि उनके घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. 63 साल की चेरिल ने एक टिकटॉक वीडियो में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि आखिरकार ये संभव हो गया और हम जल्द ही अपना अनोखा परिवार शुरू करने जा रहे हैं. महिला के मुताबिक, वे सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने वाले हैं. डॉक्टरों ने उनके बच्चे को स्वस्थ बताया है. कपल डॉक्टर के पास कराए गए मेडिकल टेस्ट की कॉपी और फोटोज भी शेयर की है.

पहले रिश्ते से महिला को हैं 7 बच्चे, 17 पोते-पोतियों की है दादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 63 साल की चेरिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में मेडिकल टेस्ट की फोटो और रिपोर्ट्स को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि पहले रिश्ते से वो 7 बच्चों की मां हैं और उनके 17 पोते-पोतियां हैं. चेरिल के पति 26 साल के कुरन ने मेडिकल रिपोर्ट्स को दिखाते हुए झूमते दिख रहे हैं. 

कुरन ने कहा कि मैं इंतजार नहीं कर सकता, आखिरकार हमें अपना छोटा परिवार शुरू करने का मौका मिल गया. मैं बहुत खुश हूं. मैं पिता बनने वाला हूं. आखिरकार हमें एक परिवार मिल गया. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने अपने अपने बच्चे की दिल की धड़कन की क्लिप भी दिखाई और कैप्शन में लिखा- भगवान का शुक्र है.

यूजर्स ने पूछा- ये कैसे संभव है?

कपल की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि आखिर ये कैसे संभव है? कुछ अन्य ने चर्चा करते हुए लिखा कि हो सकता है कि कपल ने एग्स फ़्रीज़ करवा लिए हों. एक अन्य ने लिखा कि आप सभी के लिए बहुत खुश हूं और नफरत करने वालों की बात मत सुनो. एक टिकटॉकर ने ​​कहा कि वे महान माता-पिता होंगे.

 

चेरिल मैकग्रेगर और कुरन मैक्केन कौन हैं?

चेरिल मैकग्रेगर और कुरन मैक्केन रोम, जॉर्जिया के एक सोशल मीडिया पावर कपल हैं. 26 साल के कुरन तब मशहूर हो गए, जब उन्होंने अपनी 63 साल की पत्नी चेरिल का परिचय देते हुए टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. पिछले साल शादी के बाद कपल के सोशल मीडिया पेज पर तीन मिलियन सेअधिक फॉलोवर्स हो गए थे.  

अमेरिका में द मॉर्निंग शो से बात करते हुए, कुरन ने कहा था कि हम बस अपना जीवन जीते रहेंगे क्योंकि हम खुश हैं, हम बहुत खुश हैं, हम अपना परिवार शुरू करना चाहते हैं. चेरिल और कुरन की मुलाकात 2012 में हुई थी तब कुरन की उम्र मात्र 15 साल थी. बीच में उनका संपर्क टूट गया था. नवंबर 2020 में वे वापस मिले. एक साल बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और तीन महीने के बाद कुरन ने चेरिल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

शादी के बाद परिवार बढ़ाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल में चेरिल ने कहा था कि मैं खुद बच्चा पैदा नहीं कर सकती, लेकिन हमने सरोगेसी का सहारा लिया है.