'26 का कुंवारा था, फिर मिली 37 साल बड़ी गर्लफ्रैंड और टूटी...,' बेहद खास है इस कपल की लव स्टोरी
न उम्र की सीमा हो, न प्यार का हो बंधन. प्रेम गीत फिल्म का ये गाना, यूं ही नहीं बना होगा. इस गाने की तरह कई लोगों की असली जिंदगी में भी प्यार हो जाता है लेकिन वे उम्र के फासले को नहीं देखते हैं. आइए जानते हैं अब कौन सी लव स्टोरी चर्चा में आ गई है.
आमतौर पर ये देखने को मिलता है कि पुरुष अपनी उम्र से छोटी लड़कियों के साथ शादी कर लेते हैं, लेकिन महिलाएं, अपनी उम्र से कम लड़कों के साथ शादी करने को लेकर हिचकती हैं. ब्रिटेन के एक कपल ने इन दकियानूसी खयालों को तोड़ दिया है. इस कपल के बीच 37 साल का फासला है.
कुरान मैक्कन जब अपनी पत्नी चेरिल से मिले, तब वे महज 15 साल के थे. तब उनके मन में एक-दूसरे के लिए कोई फीलिंग नहीं थी. इस मुलाकात के महज 8 साल बाद, दोनों को प्यार हुआ. उम्र का फासला 37 साल था लेकिन प्यार के आगे उम्र का फासला, हार गया.
दोनों की मुलाकात एक पेट्रोल पंप स्टेशन पर हुई फिर बार-बार मुलाकात होने लगी. दोनों के उम्र का फासला इतना है कि सोशल मीडिया पर हेटर्स गाली देते हैं लेकिन दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उम्र का फासला 37 साल, फिर भी एक-दूजे से बेइंतहा प्यार!
63 साल की चेरिल बताती हैं कि उसे जिस चीज की जरूरत होती है, वे देती हैं. वह खुश है. कोई शक नहीं है कि वह चेरिल को धोखा देता. हम दोनों खुशी से अपनी जिंदगी जी रहे हैं. चेरिल बताते हैं कि उनके पूर्व पतियों से उन्हें 7 बच्चे हैं, लेकिन उनके बच्चे इस रिश्ते को खारिज कर देते हैं.
'26 की उम्र तक कुआंरा और फिर....'
कुरान पैनसैक्सुअल हैं. अब उन्हें ऑनलाइन जाने से डर लगता है क्योंकि लोग ट्रोल करते हैं. वे पुरुषों को भी डेट कर चुके हैं, लेकिन उनकी पत्नी तब अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश थीं. कुरान बातते हैं कि उनकी मां भी उनकी गर्लफ्रैंड से छोटी हैं. कुरान बताते हैं, 'मैंने पहली बार सेक्स, चेरिल के साथ ही किया था. इससे पहले मेरा किसी के साथ शारीरिक रिश्ता नहीं रहा है. हमारी सेक्स लाइफ अच्छी है.'
चेरिल बताती हैं, 'वह जो मांगता है, उसे मिलता है. मुझे कोई शक नहीं है कि वह धोखा देगा. हमारा रिश्ता बहुत प्यारा है. हम सप्ताह में 3 या 5 बार फिजिकल होते हैं.'
चेरिल बाताती हैं कि वे पोटैशियम की टेबलेट लेती हैं, जिससे उन्हें रिश्ते बनाते वक्त दर्द कम से कम हो. यह कपल 3 साल से शादीशुदा है. इस कपल ने खुलासा किया था कि अब यह कपल पेरेंट बनने जा रहा है. सेरोगेसी से बच्चा पैदा हो रहा है.