एग्जाम देने स्कूल के अंदर गए बच्चे, तो दीवार फांदकर देखने लगे माता-पिता; Photos वायरल
भारत में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम जारी हैं और इसी बीच चेन्नई से एक वायरल तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में कुछ माता-पिता केन्द्रीय विद्यालय मीनाम्बक्कम की दीवार पर चढ़कर बच्चों को परीक्षा हॉल में जाते हुए देख रहे हैं, उनकी चिंता साफ नजर आ रही है.
Chennai Class 10 Board Exam: भारत में CBSE 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम जारी है. इसी बीच चेन्नई शहर से कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. यह वायरल तस्वीर, जिसमें कुछ माता-पिता एक स्कूल की दीवार पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. यह तस्वीर चेन्नई के केन्द्रीय विद्यालय मीनाम्बक्कम के बाहर की है, जहां सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा हो रही थी.
तस्वीर में दिख रहा है कि बच्चे परीक्षा के लिए अंदर जा रहे थे और उनके माता-पिता बाहर खड़े होकर उन्हें देख रहे थे. लेकिन कुछ माता-पिता इतने ज्यादा चिंतित थे कि उन्होंने दीवार पर चढ़कर यह देखने की कोशिश की कि उनके बच्चे परीक्षा हॉल में जा रहे हैं या नहीं. कुछ माता-पिता तो दीवार के छोटे-छोटे छेदों से अंदर झांकते हुए अपने बच्चों को देखने की कोशिश कर रहे थे.
फोटोज को लेकर उठा सवाल
माता-पिता की इस चिंता ने बोर्ड परीक्षा के समय पर छात्रों पर दबाव बढ़ाने का सवाल उठाया है. क्या ये चिंताएं सच में बच्चों के भले के लिए हैं, या ये बच्चों पर अनावश्यक तनाव डाल रही हैं? इस पर भी चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 2025 में 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. 15 फरवरी को पहले पेपर के तौर पर अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) आयोजित किए गए थे. इन परीक्षाओं का आयोजन 18 मार्च 2025 तक होगा, जिसमें विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र, भाषाएं और व्यावासिक पाठ्यक्रम जैसे विषय शामिल होंगे.