menu-icon
India Daily

हिट होने के लिए चचा ने चलती बाइक पर दिखाए हैरान करने वाले स्टंट, वीडियो वायरल

यह जमाना इंटरनेट का है. डिजिटल युग का है. चंद लाइक्स और प्रसिद्धि के चक्कर में लोग न जानें क्या- क्या करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक माजरा देखने को मिला. जिसमें एक अंकल जी हिट होने के लिए चलती बाइक पर हैरतंगेज स्टंट कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
हिट होने के लिए चचा ने चलती बाइक पर दिखाए हैरान करने वाले स्टंट, वीडियो वायरल


नई दिल्लीः यह जमाना इंटरनेट का है. डिजिटल युग का है. यहां लोग आपस में भले ही न मिलते हों लेकिन उनके सोशल मीडिया पर हजारों दोस्त हैं फॉलोवर्स हैं. चंद लाइक्स और प्रसिद्धि के चक्कर में  लोग न जानें क्या- क्या करते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक माजरा देखने को मिला. जिसमें एक अंकल जी हिट होने के लिए चलती बाइक पर हैरतंगेज स्टंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह अंकल अपनी जान को जोखिम में डाल बाइक का हैंडल छोड़कर चला रहे हैं .


जान की परवाह नहीं
स्टंट करते अंकल का यह वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है. इसमें एक सफेद कुर्ता पजामा पहने एक बुजुर्ग चचा बाइक पर हैरान कर देने वाले करत दिखा रहे हैं. चचा कभी बाइक के हैंडल से हाथ हटा लेते हैं तो कभी वह बाइक पर लेट जाते हैं तो कभी बाइक पर ही हाथ उठाकर एक्शन करते दिखाई देते हैं. बाइक के पीछे से आ रहे किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया.

 

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कुछ यूजर इस वीडियो को देख जहां मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर इस वीडियो में अंकल को हिदायत देते हुए नाराज होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर यह हरकत किसी जवान शख्स ने की होती तो तो लोग उसे पुलिस को सौंप देते. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इनको मौत की जरा भी परवाह नहीं.

 

यह भी पढ़ेंः Viral Video : मुंह से पानी ऐसे निकाल रहा शख्स, मानों जमीन में कोई पाइप से कनेक्शन लगाया हो