menu-icon
India Daily

11वीं में फेल हुआ तो मांगने लगा TC, प्रिंसिपल ने पीटा तो छात्र ने जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल

Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक स्कूल में प्रिंसिपल और एक छात्र के बीच हाथापाई हो जाती है. पहले दोनों के बीच बहस होती है. बहस होने के बाद प्रिंसिपल पहले छात्र को छड़ी से मारती है. इसके जवाब में छात्र भी प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ देता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला टीचर और 11वीं का छात्र लड़ते नजर आ रहे हैं. टीचर छात्र को छड़ी से पीटती हुई नजर आ रही है. इसके जवाब में छात्र ने अपने टीचर को थप्पड़ जड़ दिया. ये पूरी घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार महिला टीचर कोई और नहीं बल्कि स्कूल की प्रिंसिपल है. बताया जा रहा है कि छात्र 11वीं में फेल हो गया था. वह टीसी मांगने आया था. इस दौरान उसकी प्रिंसिपल से बंहस हो गई और हाथापाई होने लगी. 

ग्वालियर के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और 11वीं के छात्र के बीच हुई कहासुनी का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो में झड़प में शामिल दो अन्य शिक्षक भी नजर आ रहे हैं. यह मामला ग्वालियर जिले के हजीरा इलाके में स्थित एक स्कूल का है. 

इसलिए प्रिंसिपल और छात्र के बीच हुई लड़ाई

जानकारी के मुताबिक, घटना कांच मिल इलाके में स्थित एक स्कूल की है. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाला ध्रुव आर्य नाम का छात्र 11वीं में फेल होने के बाद अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लेने स्कूल गया था. हालांकि, फीस न चुकाने को लेकर ध्रुव और प्रिंसिपल निशा सेंगर के बीच विवाद हो गया. ध्रुव ने दावा किया कि उसने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है, जबकि प्रिंसिपल ने कहा कि फीस बकाया होने के कारण उसका टीसी जारी नहीं किया जा सका. छात्र का नाम ध्रुव बताया जा रहा है. 

छात्र और प्रिंसिपल के बीच बहस इतनी तेज हुई कि  प्रिंसिपल ने छात्र को छड़ी से मारा. इसके तुरंत बाद, वाइस प्रिंसिपल राकेश सिंह और रजनी नामक एक अन्य टीचर भी शामिल हो गईं और कथित तौर पर छात्र की पिटाई कर दी. ध्रुव ने भी खुद को बचाने के लिए प्रिंसिपल को भी एक थप्पड़ जड़ दिया. 

प्रिंसिपल और 2 अन्य टीचर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

छात्र के चेहरे, गर्दन और सिर पर चोटे आई हैं. इस संबंध में उसने प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. प्रिंसिपल ने  भी क्रास FIR कराई है. पुलिस ने प्रिंसिपल निशा सेंगर, वाइस प्रिंसिपल राकेस सिंह और टीचर रजनी के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती इनवेस्टीगेशन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है. फुटेज के आधार पर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.