Champions Trophy 2025

दूल्हे की कार हुई बेकाबू, Video में देखिए कैसे बीच सड़क मचाया तांडव

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक कार ने सड़क पर तांडव मचाया. तेज रफ्तार ने बाइक सवार में इतने जोरदार तरीके से टक्कर मारा की वे सड़क पर हवा में उड़ गए. दोनों की जान जाते-जाते बची. दिलचस्प बात ये है कि जिस कार ने टक्कर मारी वह फूलों से सजा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि किसी दुल्हे की गाड़ी हो.

Social Media

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक कार ने सड़क पर तांडव मचाया. तेज रफ्तार ने बाइक सवार में इतने जोरदार तरीके से टक्कर मारा की वे सड़क पर हवा में उड़ गए. दोनों की जान जाते-जाते बची. दिलचस्प बात ये है कि जिस कार ने टक्कर मारी वह फूलों से सजा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि किसी दुल्हे की गाड़ी हो. 

हालांकि कुछ लोगों का कहना है ये सीधा किसी को जानबुझकर हत्या के प्रयास में टक्कर मारी गई.  कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया. शुक्र है, दोनों बच गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लड़के हवा में उछलते हुए कुछ दूर जाकर गिरे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि कार तेजी से एक तरफ से दिसरी तरफ मुड़ती है और बाइक में टक्कर मारती है. बाइक से बैठे दोनों युवक दूर जाकर गिरते हैं. हालांकि इस हादसे में दोनों की जान बच गई. पुलिस ने इस हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है.