4 मंजिल से सीधे नीचे खड़ी लग्जरी कार पर गिरा बंदर, सन रूफ हुआ चकनाचूर, फिर जो हुआ वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अजीब सी घटना सामने आई है जिसमें एक बंदर ने खड़ी कार की सनरूफ तोड़ दी. क्या आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ? ध्यान से बैठिए और इसे पूरा पढ़िए. एक बंदर छत से एक खड़ी कार पर कूद गया, जिससे कार की सनरूफ टूट गई.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अजीब सी घटना सामने आई है जिसमें एक बंदर ने खड़ी कार की सनरूफ तोड़ दी. क्या आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ? ध्यान से बैठिए और इसे पूरा पढ़िए. एक बंदर छत से एक खड़ी कार पर कूद गया, जिससे कार की सनरूफ टूट गई. वह सीधे कार की पीछे वाली सीट पर जा गिरा. इस दौरान बूमरैंग की तरह वह एकदम से, वह तेजी से कूद गया और कार से बाहर निकलकर सनरूफ से होते हुए सड़क पर आ गया, जैसे कि कुछ हुआ ही न हो.
दरअसल, मंगलवार दोपहर को एक घटना सामने आई है जिसको देखकर आप अपना पेट पकड़कर हंसेंगे. इस वीडियो में बंदर की इस हरकत पर हर कोई बात कर रहा है. हालांकि, आपकी हंसी कार के ओनर के लिए लाखों का नुकसान ले आई है.
वायरल वीडियो
यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो वाराणसी के विशेश्वरगंज इलाके का है. वीडियो ने नेटिजन्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है. तो वहीं कुछ यूजर्स बंदर की भलाई के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ ने कार के मालिक को लेकर अपनी चिंता जताई है.
एक यूजर्स ने लिखा- 4 मंजिल से गिरना पक्का बंदर के चोट लगी होगी. तो वहीं कुछ ने लिखा कांच के कारण कहीं बंदर को चोट नहीं आई हो. भगवान से प्रार्थना है कि बंदर ठीक हो. वहीं कुछ ने लिखा- कार के मालिक को लाखों का चूना लगेगा. कुछ ने बोला- अब कार का मालिक अपनी कार को पार्क करने से पहले सौ बार सोचेगा. वहीं कुछ ने चुटकी लेते हुए.
जब एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने पूछा कि क्या बंदर ठीक है, तो दूसरे ने फोन का उपयोग करते हुए बंदर का GIF पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब बंदर अपना वीडियो देख रहा है.' वहीं एक यूजर ने सवाल किया- क्या यह बीमा के अंतर्गत कवर है? वहीं एक अन्य यूजर ने भी यही सोचा और पूछा, 'कार मालिक बीमा कंपनी को घटना के बारे में कैसे बताएगा?'