menu-icon
India Daily

मिट्टी में खेल रहे मासूम बच्चे को दरिंदे ने कार से रौंदा, गर्दन पर चढ़ा दिया पहिया, हिलाकर रख देगा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका कलेजा चिर जाएगा. एक  मासूम बच्चा मिट्टी में खेल रहा होता है, तभी एक कार ड्राइवर पीछे से आता है और उस बच्चे पर कार चढ़ा देता है. वह यहीं नहीं रुकता इसके बाद वह अपनी कार के पिछले पहिए को उसकी गर्दन पर चढ़ा देता है और वहां से फरार हो जाता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Car driver tramples innocent child playing in mud puts wheel on his neck video will shock you

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका कलेजा चिर जाएगा. एक  मासूम बच्चा मिट्टी में खेल रहा होता है, तभी एक कार ड्राइवर पीछे से आता है और उस बच्चे पर कार चढ़ा देता है. वह यहीं नहीं रुकता इसके बाद वह अपनी कार के पिछले पहिए को उसकी गर्दन पर चढ़ा देता है और वहां से फरार हो जाता है.

कुदरत का करिश्मा देखिए कि इतनी भारी भरकम कार के ऊपर से गुजर जाने के बाद भी वह बच्चा तुरंत खड़ा हो जाता है. वह जोर-जोर से रोने लगता है. इतने में ही कुछ और बच्चे वहां आ जाते हैं. हालांकि कुछ ही देर में बच्चे पर चोट का असर होने लगता है और वह लड़खड़ाने लगता है. 

यह पूरी घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. यह वीडियो कहां का है इस बात का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह वीडियो इंसानियत को शर्मसार करना वाला है. 

हालांकि, यहां ये देखना भी जरूरी है कि क्या कार ड्राइवर को यह पता था कि उसकी कार के आगे कोई बच्चा बैठा है या नहीं क्योंकि जिस हिसाब से वीडियो में दिखाई दे रहा है, इस बात की पूरी संभावना है ड्राइवर को बच्चे के कार के आगे बैठे होने का पता ही ना हो लेकिन अगर उसने ये जानबूझकर किया है तो धरती पर इससे घिनौनी करतूत और कोई नहीं हो सकती.

बच्चे का क्या हुआ

इस एक्सीडेंट के बाद बच्चे का क्या हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि जिस हिसाब से बच्चे को कुचला गया और थोड़ी देर बाद वह लड़खड़ाने लगा उस से संभव है कि वह गंभीर रूप से घायल हुआ होगा.