Jhansi Viral Video: झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर कार चालक ने गाड़ी से उतरकर ऑटो चालक पर थप्पड़ जमा दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक ने एक छोटी सी गलती पर ऑटो चालक को सरेराह थप्पड़ मारे और उसे धमकाया. यह घटना उस समय हुई जब ऑटो चालक का ऑटो कार की पिछले हिस्से में थोड़ा से टच कर गया. ऐसा होते देख कार चालक को गुस्सा आ गया.
घटना के दौरान कार चालक ने अपनी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी की और ऑटो चालक से बहस करने लगा. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार चालक ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए ऑटो चालक को थप्पड़ मारे. यह सब सरेआम हुआ और कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया.
पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. झांसी पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वायरल वीडियो के मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है, फिर भी वीडियो का संज्ञान लेकर थाना नवाबाद पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर से सड़क पर यातायात को लेकर अनुशासन और संवेदनशीलता की कमी को उजागर किया है.
झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर
— Er Manish Rajak (@ManishCEO2) December 21, 2024
कार चालक की गुंडई आई सामने ऑटो चालक को सारे राह पर पीटा। ऑटो चालक को थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल।
#Jhansi #BreakingNews @jhansipolice pic.twitter.com/m803UUprKB
कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे गुंडे सार्वजनिक स्थानों पर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल न कर सकें.