menu-icon
India Daily

Video: काला चश्मा और लंबे बाल, ऊंची गाड़ी से उतरा शख्स ऑटो चालक पर जमाया रौब, जड़ दिए थप्पड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि काला चश्मा लगाया हुआ एक शख्स ऊंची गाड़ी से उतरता है और सीधे ऑटो चालक की तरफ लपक कर तमाचे जड़ देता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Jhansi Viral
Courtesy: x

Jhansi Viral Video: झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर कार चालक ने गाड़ी से उतरकर ऑटो चालक पर थप्पड़ जमा दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक ने एक छोटी सी गलती पर ऑटो चालक को सरेराह थप्पड़ मारे और उसे धमकाया. यह घटना उस समय हुई जब ऑटो चालक का ऑटो कार की पिछले हिस्से में थोड़ा से टच कर गया. ऐसा होते देख कार चालक को गुस्सा आ गया. 

घटना के दौरान कार चालक ने अपनी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी की और ऑटो चालक से बहस करने लगा. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार चालक ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए ऑटो चालक को थप्पड़ मारे. यह सब सरेआम हुआ और कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया. 

पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. झांसी पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वायरल वीडियो के मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है, फिर भी वीडियो का संज्ञान लेकर थाना नवाबाद पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर से सड़क पर यातायात को लेकर अनुशासन और संवेदनशीलता की कमी को उजागर किया है. 

कड़ी कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे गुंडे सार्वजनिक स्थानों पर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल न कर सकें.