टोल प्लाजा पर खड़ी थी लेडी स्टाफ, मनचले ने चढ़ा दी कार, फिर क्या हुआ? डरा देगा ये मंजर

मेरठ में टोल प्लाजा पर हुए इस कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बदमाश कार में चढ़ाकर फरार हो जाता है.

ANI
India Daily Live

मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली से आ रही एक कार में सवार शख्स ने एक महिला स्टाफ को बुरी तरह कुचल दिया है. महिला कर्मचारी टोल प्लाजा पर थी और कार के सामने खड़ी थी. महिला ने कार ड्राइवर से टोलल टैक्स मांगा तो वह बौखला गया और कुचलता हुआ आगे चला गया. महिला कार के साथ घिसटती हुई काफी दूर तक आगे चली गई. महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई है. 

कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी. काशी टोल प्लाजा पर बैरियर लगा था, जिसकी वजह से कार खड़ी करनी पड़ी. जब महिला ने उससे पैसे मांगे, उसने कार चढ़ा दी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शख्स ने महिला पर कार चढ़ाई तो वह उछलकर बोनट पर आ गिरी. वीडियो में शख्स की दरिंदगी साफ झलक रही है. लोग चिल्लाते रह गए लेकिन महिला को लेकर कार आगे बढ़ती चली गई. पुलिस इस केस में सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है. इस वारदात पर स्थानीय लोग भी सन्न हैं और वहां मौजूद कर्मचारी बेहद डरे हुए हैं.
 

वायरल वीडियो पर क्या बोल रहे हैं कर्मचारी?
काशी टोल प्लाजा के मैनेजर अनिल शर्मा ने इस घटना की आंखोंदेखी बताई है. ANI के साथ हुई बातचीत में कहा, 'दिल्ली से आ रही एक कार में ड्राइवर ने हमारे स्टाफ के साथ बदसलूकी की है. कर्मचारी ने उससे टोल मांगा था, कार ड्राइवर ने स्टाफ से बदतमीजी की और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. प्रशासन को उसके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लेना चाहिए, जिससे ये घटना कभी न हो.