menu-icon
India Daily

Viral Video: रोड पर चलती कार में लगी आग, डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर ने चमत्कारिक ढंग से बचाई जान

Viral Video: शनिवार को जयपुर के अजमेर रोड पर एक कार में आग लग गई. ड्राइवर ने जब गाड़ी से धुआं निकलता देखा और नीचे उतरा तो कुछ ही देर में कार में आग लग गई. ड्राइवर के बिना कार चलती रही.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral video
Courtesy: Social media

Viral Video: शनिवार को जयपुर के अजमेर रोड पर एक कार में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब ड्राइवर जितेंद्र जांगिड़ ने देखा कि उनकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है. उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर निकल गए, और ठीक उसी समय कार ने खुद से आग पकड़ ली और आगे बढ़ने लगी.

आग लगने का कारण

जांगिड़ ने सुर्दशनपुरा पुलिया की ओर जाते समय गाड़ी के एयर कंडीशनर वेंट से धुआं निकलते देखा था. उन्होंने अपने भाई से सलाह ली, जिसके बाद उन्होंने बोनट खोलकर देखने का फैसला किया. जैसे ही उन्होंने बोनट खोला, उन्होंने देखा कि इंजन आग पकड़ चुका है.

चमत्कारिक बचाव

इस हादसे में जांगिड़ चमत्कारिक रूप से बाहर आ गए, जिससे वे गंभीरता से बच गए. आग लगने की सूचना जल्दी ही संबंधित अधिकारियों को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक, ड्राइवर रहित गाड़ी आग में लिपटी हुई सड़क पर चल रही थी.

वायरल हो रहा वीडियो

एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यह आग से भरी गाड़ी खुद से चल रही थी, और लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हुए. बाइक सवारों ने सावधानी बरतते हुए इस कार को बचने की कोशिश की. अंततः, गाड़ी डिवाइडर से टकराई और वहीं रुक गई. 

अधिकारियों की प्रतिक्रिया 

फायर ऑफिसर दिनेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण गाड़ी का हैंडब्रेक फेल हो गया था. गाड़ी को बुझाने से पहले ही वह पूरी तरह से जल चुकी थी. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जो एक राहत की बात है.