पिंजरे में जाकर की पालतू शेर को हाथ लगाने की हिमाकत, फिर जो हुआ खुद ही देख लीजिए
शेर अपने पिंजरे में कैद था और सोने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसके मालिक ने उस पर हाथ फेरने की हिमाकत कर दी. इसके बाद शेर ने अपना वो रूप दिखा दिया जिसके लिए वह जाना जाता है.
शेर चाहे पिंचरे में हो या जंगल में. शेर आखिर शेर की होता है. कई लोगों को शेर पालने का शौक होता है लेकिन वे इस बात को भूल जाते हैं शेर एक खूंखार जानवर है और उसकी प्रवृत्ति हिंसक होती है. वह जब चाहे किसी पर भी हमला कर सकता है.
एक शेर पालने वाले शख्स ने ऐसी ही एक गलती कर दी, जिसके बाद शेर ने उसका जो हश्र किया वह दिल दहला देने वाला था. शख्स के साथ जो हुआ यकीन मानिए इसके बाद वह कभी भी अपने पालतू शेर को छूने की तो छोड़िए उसके पास भटकने की भी कोशिश नहीं करेगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है.