शेर चाहे पिंचरे में हो या जंगल में. शेर आखिर शेर की होता है. कई लोगों को शेर पालने का शौक होता है लेकिन वे इस बात को भूल जाते हैं शेर एक खूंखार जानवर है और उसकी प्रवृत्ति हिंसक होती है. वह जब चाहे किसी पर भी हमला कर सकता है.
एक शेर पालने वाले शख्स ने ऐसी ही एक गलती कर दी, जिसके बाद शेर ने उसका जो हश्र किया वह दिल दहला देने वाला था. शख्स के साथ जो हुआ यकीन मानिए इसके बाद वह कभी भी अपने पालतू शेर को छूने की तो छोड़िए उसके पास भटकने की भी कोशिश नहीं करेगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है.
— Fck Around N Find Out (@FAFO_TV) May 18, 2024
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स शेर के पिंजरे में जाकर उस शेर को छूने की कोशिश करता है. बताया जा रहा है कि वह शख्स उस शेर का मालिक था. जैसे ही वह शेर को छूता है शेर खड़ा हो जाता है और और अपने मालिक पर ही हमला कर देता है. शेर के हमले से उसके मालिक की पैंट गीली हो जाती है और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. शुक्र हो शेर के हैंडलर का जो उस वक्त पिंजरे में मौजूद था. शेर को संभालने वाला वह शख्स तुरंत उस शेर को काबू में कर लेता है अन्यथा आज शेर का मालिक हमारे बीच जिंदा नहीं होता. हैंडलर के शेर को काबू करने के बाद शेर का मालिक तुरंत गोली की रफ्तार से पिंजरे से बाहर निकल जाता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- यकीनन एक बार तो इस शख्स की आत्मा यमराज के पास पहुंच गई होगी.
Instant Realisation😂😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 18, 2024
pic.twitter.com/VQ4rSQC4L4