menu-icon
India Daily

Viral Video: महाकुंभ में छाया अरबों में खेलने वाले 'बिजनेसमैन बाबा' का रौला, 700 करोड़ की प्रॉपर्टी तो सीज है

14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ से कई बाबा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसे में एक और बाबा हैं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं वह हैं बिजनेसमैन बाबा. उनका दावा है कि एक समय उनका अरबों का बिजनेस था, जिसे उन्होंने छोड़ दिया और अब वह भगवान की शरण में आ गए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mahakumbh Businessman Baba
Courtesy: Social Media

Mahakumbh Businessman Baba: प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान कई बाबाओं ने अपनी खासियत और अनोखे दावों से सुर्खियां बटोरी हैं. अब एक और बाबा हैं जो ‘बिजनेसमैन बाबा’ के नाम से वायरल हो रहे हैं. उनका दावा है कि एक समय उनका अरबों का बिजनेस था, जिसे उन्होंने छोड़ दिया और अब वह भगवान की शरण में आ गए हैं. इन दावों ने उन्हें लोगों के बीच खासा प्रसिद्धि दिलाई है.

‘बिजनेसमैन बाबा’ का दावा

वायरल हो रहे वीडियो में, बिजनेसमैन बाबा ने दावा किया है कि उन्होंने कभी हजारों करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वह यह भी कहते हैं कि उनका रोज़ का कारोबार 200-300 करोड़ रुपये तक का था. बाबा के अनुसार, 'जो सुख राम भजन में मिलता है, वह सुख पैसे और दौलत में नहीं मिलता. फकीरी में मुझे सच्चा आनंद मिल रहा है.' वीडियो में वह दूसरे साधु संतों को कंबल और शॉल बांटते हुए भी नजर आते हैं, साथ ही दान करते हुए अपनी आंतरिक शांति और संतुष्टि का भी प्रचार करते हैं. 

500-700 करोड़ रुपये सीज होने का दावा 

इसके अलावा, एक दूसरे वीडियो में उन्होंने ईडी (अर्थव्यवस्था अपराध विभाग) के बारे में खुलासा किया. वह दावा करते हैं, 'ईडी के पास 500-700 करोड़ रुपये सीज पड़े हैं. मुझे अब इन पैसों की कोई परवाह नहीं है.' बाबा यह भी कहते हैं कि एक व्यक्ति ने उन्हें 10 रुपये दिए, तो उन्होंने उस व्यक्ति से कहा, 'पैसे को त्याग कर ही मैं यहां आया हूं.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग बाबा के दावों को सच्चा मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे सिर्फ एक साधारण प्रचार का हिस्सा मानते हैं. हालांकि, अब तक बाबा के बिजनेस और उनके फर्म के नाम की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

महाकुंभ के दौरान केवल बिजनेसमैन बाबा ही नहीं, बल्कि कई दूसरे बाबा भी चर्चा में रहे हैं. इनमें आईआईटी वाले बाबा, स्कोर्पियो वाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, कांटों पर लेटने वाले बाबा, एक हाथ उठाए रखने वाले बाबा, बंदर वाले बाबा और कबूतर वाले बाबा जैसे बाबा शामिल हैं. इन बाबाओं के भी अपने खास किस्से हैं, जो उन्हें कुंभ मेला में प्रसिद्ध बना रहे हैं.

कुंभ में व्यवसायिक गतिविधियां भी चर्चा में

कुंभ मेला केवल धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का ही केंद्र नहीं है, बल्कि यहां कई व्यवसायिक गतिविधियां भी हो रही हैं. इस साल एक और नाम जिसने चर्चा बटोरी है, वह है मोनालिसा का. मोनालिसा की चर्चा इतनी बढ़ी कि उन्हें एक फिल्म ऑफर भी हो गई. इससे यह साबित होता है कि कुंभ मेला अब सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि एक व्यावसायिक और मनोरंजन उद्योग का भी हिस्सा बन चुका है.

कुंभ मेला एक ऐसी जगह है जहां हर साल कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार ‘बिजनेसमैन बाबा’ का दावा ने फिर से साबित कर दिया कि कुंभ केवल आध्यात्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह ऐसे अनोखे और दिलचस्प किस्सों का भी गवाह बनता है. हालांकि, बाबा के दावों की सत्यता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उनकी वायरल होती वीडियो और चर्चाएं एक बार फिर से दर्शाते हैं कि कुंभ मेला अब सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया और मीडिया का भी केंद्र बन चुका है.