23 Crore Buffalo: मेरठ में एक शानदार किसान मेले का आजोन हुआ. यह मेला तब और दिलचस्प बन गया जब इसमें एक दो हजार नहीं बल्कि एक 23 करोड़ का भैंसा पहुंच गया. जिसने भी इसकी कीमत को जाना सब के सब भोच्चके रह गए. जानकारी के अनुसार इतना महंगा भैंसा सिरसा के रहने वाले पलविंदर सिंह का है. उन्होनें अपने भैंसे का नाम अनमोल रखा है. जिसकी मेले में सबसे ज्यादा कीमत है।
भैंसे का दाम 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा हरियाणा के रहने वाले पद्मश्री किसान नरेंद्र सिंह के भैंसों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. उनके भैंसो का नाम 'विधायक' और 'गोलू टू' है. जिसकी कीमत 20 करोड़ और 10 करोड़ रुपये तय की गई है. लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि आखिर इनकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. चलिए जानते हैं.
जानकारी के अनुसार ये भैंसे अपनी एक खास नस्ल और हाई क्वालिटी वाले सीमन (वीर्य) के लिए डिमांड में रहती हैं. भैंसों के मालिक बताते हैं कि उनका यह दाम इसलिए रखा गया है क्योंकि उनकी नस्ल की शुद्धता और उच्च गुणवत्ता वाले सीमन की खूब मांग है. जिसकी मदद से बेहतरीन नस्ल की और भैंसों को दुनिया में लाया जा सकता है. सिरसा के रहने वाले पलविंदर सिंह कहते हैं कि जो उनका भैंस है 'अनमोल' उसकी कीमत 23 करोड़ रुपये ऐसे ही नहीं बल्कि इसकी नस्ल मुर्रा है जिसकी शुद्धता बहुत होती है. अनमोल की उम्र आठ साल है. इसकी खानपान भी किसी आम भैसे जैसे नहीं है बल्कि बहुत महंगा होता है. फिलहाल इस मौसम की बात करें तो काजू, बादाम और छोले उन्हें आहार के रूप में देना पड़ता है. केवल उसके आहार पर ही हर दिन 1500 रुपये का खर्च आता है. इतना ही नहीं इनका बहुत ख्याल भी रखना पड़ता है.