Salman Khan

पहले मंच पर हुआ था मुंह काला, अब महिला ने जड़ा तमाचा, रामजी गौतम पर भड़के क्यों हैं लोग?

BSP MP Ramji Gautam: मायावती की बहुजन समाज पार्टी के सांसद को मुंबई में एक मीटिंग में एक महिला वर्कर ने जोरदार तमाचा जड़ दिया. ये पहली बार नहीं है, जब रामजी गौतम को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. इससे पहले राजस्थान में बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका मुंह काला कर दिया था और गधे पर बैठाकर जुलूस भी निकाला था. फिलहाल, मुंबई में सांसद को मारे गए थप्पड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Social Media

BSP MP Ramji Gautam:  मुंबई में बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग थी. मीटिंग में बसपा के सांसद रामजी गौतम मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता लाइन में मंच पर मौजूद रामजी गौतम से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला कार्यकर्ता जैसे सांसद के पास पहुंची, उनका अभिवादन करने के बाद जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में ठीक से टिकट न बांटने से नाराज महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

जानकारी के मुताबिक, घटना महाराष्ट्र में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में हुई. इस दौरान भरी सभा में महिला कार्यकर्ता ने रामजी गौतम को थप्पड़ मार दिया. महिला कार्यकर्ता हाल के लोकसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे से नाराज बताई जा रही है. हालांकि, ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जब रामजी गौतम पर ठीक से टिकट न बांटने का आरोप लगा है. करीब 5 साल पहले तब बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रामजी गौतम को राजस्थान में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा था.

कौन हैं रामजी गौतम?

रामजी गौतम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (खीरी) के रामगढ़ मोहल्ले से आते हैं. उनके पिता जगत नारायण गौतम रिटायर्ड सहकारी बैंक कर्मचारी हैं. उनकी पत्नी वर्तिका गौतम सीतापुर में प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. रामजी गौतम ने लखीमपुर से ही 12वीं की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर MBA किया. उन्होंने राजस्थान और पंजाब में नौकरी भी की. 

करीब 1980 के आसपास उन्होंने जॉब छोड़कर बसपा के लिए काम करने लगे. पार्टी ने उनके काम से प्रभावित होकर उन्हें बांदा का कोऑर्डिनेटर बना दिया. फिर कई अन्य जिलों की भी जिम्मेदारी दी गई. 2018 में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद रामजी गौतम बसपा में आगे बढ़ते गए. 2019 में उन्हें आकाश आनंद के साथ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया.