BSP MP Ramji Gautam: मुंबई में बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग थी. मीटिंग में बसपा के सांसद रामजी गौतम मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता लाइन में मंच पर मौजूद रामजी गौतम से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला कार्यकर्ता जैसे सांसद के पास पहुंची, उनका अभिवादन करने के बाद जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में ठीक से टिकट न बांटने से नाराज महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
जानकारी के मुताबिक, घटना महाराष्ट्र में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में हुई. इस दौरान भरी सभा में महिला कार्यकर्ता ने रामजी गौतम को थप्पड़ मार दिया. महिला कार्यकर्ता हाल के लोकसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे से नाराज बताई जा रही है. हालांकि, ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जब रामजी गौतम पर ठीक से टिकट न बांटने का आरोप लगा है. करीब 5 साल पहले तब बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रामजी गौतम को राजस्थान में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा था.
A Lady Slaps BSP MP Ramji Gautam during meeting in Mumbai
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 17, 2024
pic.twitter.com/yFNZ1ePWGA
बहुजन समाज पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने रामजी गौतम को जूतों की माला पहनाई थी. इसके बाद उन्हें गधे पर बैठाकर घुमाया भी था. मामला थाना तक भी पहुंचा था. दरअसल, कार्यकर्ता तब भड़के थे, राजस्थान बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने रामजी गौतम पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.
#WATCH Rajasthan: BSP workers blackened faces of party's national coordinator Ramji Gautam&former BSP state incharge Sitaram¶ded them on donkeys,in Jaipur today.The workers also garlanded them with shoes&alleged that these leaders were indulging in anti-party activities pic.twitter.com/Vjvn1kur2w
— ANI (@ANI) October 22, 2019
रामजी गौतम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (खीरी) के रामगढ़ मोहल्ले से आते हैं. उनके पिता जगत नारायण गौतम रिटायर्ड सहकारी बैंक कर्मचारी हैं. उनकी पत्नी वर्तिका गौतम सीतापुर में प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. रामजी गौतम ने लखीमपुर से ही 12वीं की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर MBA किया. उन्होंने राजस्थान और पंजाब में नौकरी भी की.
करीब 1980 के आसपास उन्होंने जॉब छोड़कर बसपा के लिए काम करने लगे. पार्टी ने उनके काम से प्रभावित होकर उन्हें बांदा का कोऑर्डिनेटर बना दिया. फिर कई अन्य जिलों की भी जिम्मेदारी दी गई. 2018 में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद रामजी गौतम बसपा में आगे बढ़ते गए. 2019 में उन्हें आकाश आनंद के साथ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया.