Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी झूट जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन कुछ ऐसा करती है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. वीडियो देखकर आपकी भीं हंसी झूठ सकती है. आम तौर पर शादियों में दूल्हा और दुल्हन डांस तो करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दूल्हा और दुल्हन डांस तो करते हैं लेकिन उनकी टाइमिंग गलत हो जाती है जिसके चलते वह वायरल हो जाते हैं.
वायरल वीडियो में दुल्हन स्टेज पर नाचते हुए जाती है. अपने भाई, बहन और दोस्तों के साथ वह नाचने लगती है, जिससे देखने वाले लोग हैरान हो जाते हैं, जिसमें एक हैरान दूल्हा भी शामिल है.
आप भी देखें दुल्हन की धमाकेदा एंट्री का Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @_simple_and_calm अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "शादी से नहीं ऐसे लोगों से डर लगता है."
वहीं, इस वीडियो के ऊपर लिखे गए टेक्स्ट में लिखा है, "ये सब देखकर दूल्हा अभी तक सदमे में है..."
इस मजेदार वीडियो को देखकर सोशल मीडिया की जनता तरह-तरह के कमेंट भी कर रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "दूल्हे के लिए भी कुछ बचा लो. बेचारा वो क्या देखेगा."
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मैंने हंसते-हंसते पूरी वीडियो देख ली."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपकी खुशी आपके पड़ोसी को पचती नहीं. इसका ताजा उदाहरण इस वीडियो में देखे सकते हैं."
इस खबर को लिखे जाने तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 34,407 लोग लाइक कर चुके हैं.