menu-icon
India Daily

Paris Olympics 2024 से आई इस फोटो ने मचाया तहलका, किसने खींची ये तस्वीर, जिसे देख दुनिया हैरान!

Gabriel Medina: पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक की चर्चा हो रही है. इस साल 33वें ओलंपिक का आयोजन पेरिस में किया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह फोटो ब्राजीलियाई सर्फर गेब्रियल मदीना की है जो हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने खींची है. अब फोटो को देख लोग हैरान हैं और सोच में पड़ गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gabriel Medina
Courtesy: Instagram

Paris Olympics 2024: इन दिनों पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक की चर्चा बनी हुई है. 33वें ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक चलेगा. 100 साल बाद पेरिस में ओलंपिक का आयोजन किया गया है. इससे पहले पेरिस साल 1900 और 1924 में ओलंपिक का आयोजन किया गया था. पेरिस में 329 इवेंट्स होंगे. इस बाक पेरिस ओलंपिक में 10,500 एथलीट हिस्सा लेंगे. 

पेरिस ओलंपिक के चलते सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर मे पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. दरअसल, इंटरनेट पर पुरुषों के सर्फिंग राउंड 3 में ब्राजीलियाई सर्फर गेब्रियल मदीना का एक फोटो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. इस फोटो को फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने खींची है. वे एएफपी के साथ काम करते हैं. उन्होंने हवा में मदीना की ये शानदार तस्वीर खींची और तब से इंटरनेट पर छा गई है. 

जेरोम ब्रोइलेट ने बताया किस्सा

तस्वीर की बात करें तो ब्रोइलेट ने दीना को हवा में फोटो क्लिक हुई है जिसमें वह अपने दाहिने हाथ से अपने बगल में बोर्ड के साथ आकाश की ओर इशारा कर रहे हैं. ब्रोइलेट ने इंटरव्यू देते हुए कहा, "जो भी फोटो मैंने ली है उससे मैं थोड़ा हैरान हूं." वह आगे कहते हैं कि, स्थितियां बिल्कुल सही थीं लहरें भी अधिक ऊंची थीं मदीना लहर के पीछे थे फिर वह सामने आए और मैंने चार तस्वीरें लीं उसमें से एक यह थी.

फोटो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

इंटरनेट पर हर जगह इस फोटो की तारीफ हो रही है. नेटीजंस इस फोटो को देखकर सोच में पड़ गए हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, "मैजिकल", वहीं दुसरे यूजर ने कमेंट किया, "यह इंसान कैसे इतना शानदार हो सकता है". तीसरा यूजर ने कमेंट किया, "बहुत खूब".