इस प्यार को नजर न लगे! ब्राजील के कपल ने बनाया लंबी शादी का रिकॉर्ड, 105 साल की उम्र में 100 पोते-पोतियां
प्यार की ताकत को साबित करते हुए ब्राजील के मानोएल (105) और मारिया (101) ने सबसे लंबे शादीशुदा जीवन का रिकॉर्ड बनाया है. उनकी शादी को 84 साल हो चुके हैं और उनके पास 100 से ज्यादा पोते-पोतियां हैं. 1940 में शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी अब एक प्रेरणा बन चुकी है.
Couple Made Longest Marriage Record: प्यार का सच यह है कि अगर दिल से चाहा जाए, तो कोई भी रिश्ता लंबे वक्त तक टिक सकता है. ब्राजील के एक कपल ने इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है. मानोएल (105 साल) और मारिया (101 साल) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे लंबे शादीशुदा जीवन का अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है़. इनकी शादी को 84 साल हो चुके हैं और इनके पास 100 से भी ज्यादा पोते-पोतियां हैं.
साल 1940 में मानोएल और मारिया की शादी हुई थी. उस समय दुनिया बहुत अलग थी – ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप नहीं जीता था और इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार भी नहीं हुआ था. इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत 1936 में हुई थी, जब मानोएल एक शिपमेंट लेकर मारिया से मिले थे. हालांकि पहली मुलाकात में उनका रिश्ता नहीं बना था, लेकिन फिर साल 1940 में एक बार फिर से दोनों का मिलना हुआ और मानोएल ने अपना दिल खोलकर मारिया से प्यार का इजहार किया.
55 पोते-पोतियां
शुरुआत में मारिया की मां इस रिश्ते के लिए संकोच कर रही थीं, लेकिन मानोएल की मेहनत और प्यार के कारण वह मान गए. दोनों ने घर बनाने के बाद शादी की और अपनी जिंदगी की शुरुआत की. शादी के बाद उन्होंने तंबाकू की खेती की और 13 बच्चों को पाला. इन बच्चों से उनका परिवार इतना बढ़ा कि अब उनके पास 55 पोते-पोतियां, 54 परपोते और 12 परपरपोते हैं.
कपल की उम्र
अब दोनों की उम्र 100 साल से भी ज्यादा हो चुकी है, लेकिन उनका प्रेम जस का तस है. बुढ़ापे में भी मानोएल और मारिया हर शाम एक साथ बैठकर धार्मिक प्रार्थनाएं सुनते हैं. जब इनसे पूछा गया कि इतने लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है, तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया - 'प्रेम'
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी इस जोड़े के प्यार को सराहा और इसे दुनिया के सबसे लंबे शादीशुदा जीवन के रूप में दर्ज किया है. इस जोड़ी की प्रेम कहानी आज भी लोगों के दिलों को छूने वाली है, जो साबित करती है कि प्यार में सचमुच बहुत ताकत होती है.
Also Read
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान ने जताया शोक
- 'श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक
- Indias Got Latent विवाद पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला: ‘अगर आपको डार्क ह्यूमर पसंद नहीं है…’