Couple Made Longest Marriage Record: प्यार का सच यह है कि अगर दिल से चाहा जाए, तो कोई भी रिश्ता लंबे वक्त तक टिक सकता है. ब्राजील के एक कपल ने इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है. मानोएल (105 साल) और मारिया (101 साल) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे लंबे शादीशुदा जीवन का अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है़. इनकी शादी को 84 साल हो चुके हैं और इनके पास 100 से भी ज्यादा पोते-पोतियां हैं.
साल 1940 में मानोएल और मारिया की शादी हुई थी. उस समय दुनिया बहुत अलग थी – ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप नहीं जीता था और इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार भी नहीं हुआ था. इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत 1936 में हुई थी, जब मानोएल एक शिपमेंट लेकर मारिया से मिले थे. हालांकि पहली मुलाकात में उनका रिश्ता नहीं बना था, लेकिन फिर साल 1940 में एक बार फिर से दोनों का मिलना हुआ और मानोएल ने अपना दिल खोलकर मारिया से प्यार का इजहार किया.
शुरुआत में मारिया की मां इस रिश्ते के लिए संकोच कर रही थीं, लेकिन मानोएल की मेहनत और प्यार के कारण वह मान गए. दोनों ने घर बनाने के बाद शादी की और अपनी जिंदगी की शुरुआत की. शादी के बाद उन्होंने तंबाकू की खेती की और 13 बच्चों को पाला. इन बच्चों से उनका परिवार इतना बढ़ा कि अब उनके पास 55 पोते-पोतियां, 54 परपोते और 12 परपरपोते हैं.
अब दोनों की उम्र 100 साल से भी ज्यादा हो चुकी है, लेकिन उनका प्रेम जस का तस है. बुढ़ापे में भी मानोएल और मारिया हर शाम एक साथ बैठकर धार्मिक प्रार्थनाएं सुनते हैं. जब इनसे पूछा गया कि इतने लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है, तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया - 'प्रेम'
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी इस जोड़े के प्यार को सराहा और इसे दुनिया के सबसे लंबे शादीशुदा जीवन के रूप में दर्ज किया है. इस जोड़ी की प्रेम कहानी आज भी लोगों के दिलों को छूने वाली है, जो साबित करती है कि प्यार में सचमुच बहुत ताकत होती है.