menu-icon
India Daily

गरबा खेलते हुए इस लड़के ने की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले- 'यह तो CA स्टूडेंट लगता है'

इस वक्त पूरा देश नवरात्र के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ नवरात्रि की धूम चल रही है और लोग डांडिया और गरबे में बिजी चल रहे हैं. अब इस गरबे को बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई एन्जॉय कर रहा है. लेकिन कई ऐसे हैं जिनके स्कूल खुले हुए हैं और उनके एक्जाम आने वाले हैं जिस कारण वह इसको एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
VIRAL VIDEO
Courtesy: X

इस वक्त पूरा देश नवरात्र के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ नवरात्रि की धूम चल रही है और लोग डांडिया और गरबे में बिजी चल रहे हैं. अब इस गरबे को बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई एन्जॉय कर रहा है. लेकिन कई ऐसे हैं जिनके स्कूल खुले हुए हैं और उनके एक्जाम आने वाले हैं जिस कारण वह इसको एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं. अब इस बीच एक लड़के का गरबे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़के को देख हर कोई हैरान है. आइए जानते हैं कि आखिर वीडियो में क्या खास बात है?

आपने अक्सर स्कूल या फिर कॉलेज में एक बच्चे को जरूर देखा होगा जो कि दिन भर पढ़ता ही रहता है. खाली टाइम में भी उसे सिर्फ अपनी बुक और काफी दिखाई देती है. उस पढ़ाकू लड़के के अलावा, कक्षा में बाकी सभी साथी मजे कर रहे होते हैं. अब गरबे का एक वीडियो जिसमें एक लड़का इसको खेलते हुए किताब पढ़ रहा है. यह सीन हर किसी को हैरान कर रहा है.

वीडियो में एक लड़का गरबा के बीच में ही पढ़ाई कर रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह गरबा के साथ-साथ किताब पढ़ने में भी जुटा है. उसके आस-पास सभी लोग गरबा का मजा ले रहे हैं, लेकिन वह अपने पढ़ाई के प्रति इतना गंभीर है कि उसे किसी बात की परवाह नहीं है.

वायरल वीडियो की खासियत

इस वायरल वीडियो में लड़का गरबा के स्टेप्स करते हुए इधर-उधर जाता है, लेकिन उसकी नजरें हमेशा अपनी किताब पर होती हैं. इस अद्भुत मल्टीटास्किंग लड़के को देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो को @Memeswalimulagi नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

लोगों ने इस वीडियो पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो CA स्टूडेंट लगता है, नवंबर अटेम्प्ट की तैयारी चल रही है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'ऐसे ही बच्चे पढ़ाई करके भी फेल होते हैं.' कुछ यूजर्स ने इसे नौटंकी करार दिया और कहा कि पढ़ाई का एक सही माहौल होना चाहिए.

इस वीडियो ने हमें एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि पढ़ाई और मौज-मस्ती दोनों का संतुलन जरूरी है. हालांकि, इसे देखकर यह भी स्पष्ट होता है कि कभी-कभी पढ़ाई के लिए सही माहौल बनाना भी आवश्यक है.