जरा सोचिए की आप एक विमान में बैठे हैं और विमान के पायलट को अचानक नींद आ जाए...तो विमान का, विमान में बैठे यात्रियों का क्या होगा?
बाटिक एयर के एक विमान के साथ हाल ही में ऐसी घटना घटी. विमान के दोनों पायलटों को एक साथ झपकी लग गई...फिर क्या था विमान इंडोनेशिया में अपने रूट से भटक गया. विमान के आस क्या हुआ ये तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इस विमान में 157 यात्री बैठे हुए थे.
इस चौंकाने और दिल दलहाने वाली घटना का खुलासा इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में 28 मिनट की चूक को रेखांकित किया गया है जिससे जहाज में सवार लोगों की जान खतरे में पड़ गई. यह पूरी घटना 25 जनवरी को केंदरी से जकार्ता जाने वाली एक नियमित बाटिक एयर फ्लाइट में हुई.
हालांकि इस रिपोर्ट में उन दोनों पायलट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है केवल उनकी उम्र और उनकी राष्ट्रीयता के बारे में बताया गया है. फ्लाइट में कमांड पायलट के रूप में 32 साल के एक इंडोनेशियाई पायलट थे और सेकेंड इन कमांड के रूप में 28 साल के एक इंडोनेशियाई पाटलट थे.
उड़ान से पहले पायलटों की हुई थी स्वास्थ्य जांच
रिपोर्ट के मुताबिक उड़ाने से पहले दोनों पायलटों का एक कड़ी स्वास्थ्य जांच की गई थी और जांच में दोनों को एकदम फिट पाया गया था.
एक पायलट के बाद दूसरा भी सोया
उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद 36,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने पर पायलट इन कमांड ने डिप्टी से थोड़े आराम की अनुमति मांगी, उन्होंने पायलट को आराम की अनुमति दे दी. एक पायलट के सोने के बाद विमान उड़ा रहे दूसरे पायलट को भी नींद आ गई जिससे विमान खतरे की स्थिति में आ गया. इसके बाद पहला पायलट करीब 1 घंटे बाद जागा. ऐसा इसलिए क्योंकि वह पूरी स्थिति को दूसरे पायलट के हवाले छोड़कर सोया था.
फ्लाइट से नहीं हुआ एरिया कंट्रोल सेंटर का संपर्क
दोनों पायलट के सोने के दौरान जकार्ता एरिया कंट्रोल सेंटर ने जब विमान से संपर्क साधा तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे उन्हें विमान की सुरक्षा को लेकर चिंता हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान BTK6723 से जकार्ता ACC ने कई बार संपर्क साधा लेकिन पायलटों ने कोई जवाब नहीं दिया.
28 मिनट बाद होश में आया पायलट
लगभग 28 मिनट बाद जब पहले पायलट को होश आया तो उसने महसूस किया कि विमान अपना रास्ता भटक चुका है. इसके बाद तुरंत पायलट्स ने स्थिति को संभाला और आखिकार विमान जकार्ता में सुरक्षित लैंड कर गया. रिपोर्ट के मुताबिक विमान के क्रू और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुया.
आखिर क्यों सोया पायलट
रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरा पायलट पिछले 1 महीने से अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल कर रहा था और एक दिन पहले ही नौकरी पर आया था, जिसकी वजह से उसे नींद आ गई. इस घटना के सामने आने के बाद इंडोनेशिया सिविल एविएशन की निदेश ने बाटिक एयर को कड़ी फटकार लगाई. खबर है कि दोनों पायलटों को सस्पेंड कर दिया गया है.