menu-icon
India Daily

'पूरा मर्द समाज डरा हुआ...' इंटरनेट पर तहलका मचाते दिखी बॉडी बिल्डर बहू, वीडियो में देखें ढोले-शोले

Bodybuilder Viral Bahu: इन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपने मसल्स और बाइसेप्स फ्लेक्स करते हुए दिखाई दे रही है. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bodybuilder Viral Bahu
Courtesy: Twitter

Bodybuilder Viral Bahu: हर परिवार चाहता है कि उनकी बहू सुंदर, शांत और सुशील हो. सभी परिवार को ऐसी बहू चाहिए होती है जो घर को एक साथ और प्यार से संभालकर रखें. लेकिन अब इंटरनेट पर एक ऐसी दुल्हन वायरल हो रही है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यह एक बॉडी बिल्डर दुल्हन है. 

वायरल वीडियो में बॉडी बिल्डर दुल्हन अपने मसल्स फ्लेक्स करते हुए दिखाई दे रही है.  इस दुल्हन को देखकर सभी यूजर्स की आंखे फंटी-फंटी रह गई है. वीडियो देख लोग मजाक-मजाक में कई तरह की प्रतिक्रिया दे रही हैं. 

बॉडी बिल्डर दुल्हन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉडी बिल्डर दुल्हन पूरी तरह से सजी-धजी है. वह क्लिप में  बाइसेप्स और शोल्डर्स को कमरे की तरफ दिखा रही है. दुल्हन को देखकर लोगों का मानना है कि वह पहलवान की बैंड बजा सकती है. कई यूजर्स हंसी-मजाक में कहा कि यह दुल्हन ऐसी है जो ससुराल को ही नहीं बल्कि पूरा शहर को डराकर रखेगी. 

लोगों ने किया रिएक्ट

बॉडी बिल्डर दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 500 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोग इस शानदार वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मरते दम तक ससुराल वाले सोच-समझकर बात करेंगे.' दूसरे यूजर ने कहा, 'अब पति की हालत क्या होगी.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'पूरा मर्द समाज डरा हुआ है'.