Bodybuilder Viral Bahu: हर परिवार चाहता है कि उनकी बहू सुंदर, शांत और सुशील हो. सभी परिवार को ऐसी बहू चाहिए होती है जो घर को एक साथ और प्यार से संभालकर रखें. लेकिन अब इंटरनेट पर एक ऐसी दुल्हन वायरल हो रही है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यह एक बॉडी बिल्डर दुल्हन है.
वायरल वीडियो में बॉडी बिल्डर दुल्हन अपने मसल्स फ्लेक्स करते हुए दिखाई दे रही है. इस दुल्हन को देखकर सभी यूजर्स की आंखे फंटी-फंटी रह गई है. वीडियो देख लोग मजाक-मजाक में कई तरह की प्रतिक्रिया दे रही हैं.
पुरा ससुराल डरा हुआ है,,,,🖋️😂 pic.twitter.com/BRyyFz6fTK
— ≛ज़ख़्मी ͥ ͣ ͫशायर♛ (@Zakhmi_shyar_) February 22, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉडी बिल्डर दुल्हन पूरी तरह से सजी-धजी है. वह क्लिप में बाइसेप्स और शोल्डर्स को कमरे की तरफ दिखा रही है. दुल्हन को देखकर लोगों का मानना है कि वह पहलवान की बैंड बजा सकती है. कई यूजर्स हंसी-मजाक में कहा कि यह दुल्हन ऐसी है जो ससुराल को ही नहीं बल्कि पूरा शहर को डराकर रखेगी.
बॉडी बिल्डर दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 500 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोग इस शानदार वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मरते दम तक ससुराल वाले सोच-समझकर बात करेंगे.' दूसरे यूजर ने कहा, 'अब पति की हालत क्या होगी.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'पूरा मर्द समाज डरा हुआ है'.