सड़क धंसने से वैन पलटी, बना 65 मीटर गड्ढा, बाइक सवार के लिए बना यमराज; देखें भयानक हादसे का वीडियो
सियोल में एक सड़क अचानक धंस गई, जिसमें एक 30 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई. घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सड़क धंसने और बाइक सवार के गिरने का दृश्य दिखाई दे रहा है. कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा.

South Korea Viral Video: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक सड़क अचानक धंस गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक, जिसकी उम्र 30 के आसपास थी, सिंकहोल में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सोमवार शाम को हुआ, जब एक महिला वैन चालक तो किसी तरह बच गई, लेकिन बाइक सवार अपनी जान नहीं बचा सका.
इस दर्दनाक घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां चल रही थीं, लेकिन कुछ ही सेकंड में सड़क अचानक धंस गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार और एक वैन चपेट में आ गई. बाइक सवार सीधा विशाल गड्ढे में समा गया, जबकि वैन हवा में उछल गई और किसी तरह संतुलन बनाकर आगे बढ़ गई.
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने पूरी रात बाइक सवार की तलाश की और उसका शव सिंकहोल से बरामद किया. मृतक का हेलमेट और जूते अब भी उसकी बॉडी पर मौजूद थे. टीम ने उसका जापान में निर्मित वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद किया.
वैन चालक ने पाया जीवनदान
वैन चालक की किस्मत अच्छी थी कि वह खुद को बचाने में सफल रही. सड़क धंसते ही वैन का पिछला हिस्सा गड्ढे में गिरने लगा, लेकिन चालक ने तेजी से वाहन आगे बढ़ाया और बच गई.
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. X यूजर कोलिन रग ने वीडियो शेयर किया, जिसे देख लोग प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं कि सड़क इतनी कमजोर कैसे हो गई.
65 मीटर चौड़ा और गहरा था सिंकहोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा सियोल के पूर्वी हिस्से में स्थित मयोंगिल-डोंग जिले के एक चौराहे पर हुआ. सड़क पर बना सिंकहोल करीब 65 मीटर चौड़ा और उतना ही गहरा था. यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवार को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला. उसने आखिरी वक्त पर दाएं मुड़ने की कोशिश की, लेकिन विशाल गड्ढे ने उसे पूरी तरह निगल लिया.