menu-icon
India Daily

मर गया तो कोई और न कर ले शादी, इसी डर में सेनापति ने ले ली थी अपनी 63 बीवियों की जान

Afzal Khan: बीजापुर के शासक रहे आदिल शाह के सेनापति रहे अफजल खान के बारे में कहा जाता है कि वह ज्योतिषियों की बात पर बहुत यकीन करता था और उनकी बात को मानता भी था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Graveyard
Courtesy: Social Media

दुनियाभर के लोगों को तरह-तरह के डर होते हैं. कोई अपने परिवार को लेकर डरता है तो किसी को अपनी संपत्ति खो जाने का डर रहता है. एक ऐसा सेनापति हुआ करता था जिसको डर था कि अगर वह मर गया तो कोई उसकी पत्नी से शादी कर लेगा. इस डर के चलते उसने अपनी एक या दो नहीं बल्कि 63 बीवियों की जान ले ली थी. इस सेनापति का नाम अफजल खान था जो कि आदिल शाह का एक क्रूर सेनापति हुआ था. 17वीं सदी का यह सेनापति बीजापुर के सुल्तान आदिल शाह के सबसे खास लोगों में से एक था.

कहा जाता है कि बीजापुर का साम्राज्य बड़ा करने के लिए अफजल खान ने उसने खूब ताकत लगाई और कई युद्धों में उसे जीत भी मिली. अपनी ताकत के चलते पूरे साम्राज्य में उसकी तूती बोलती थी. अफजल खान ज्योतिषियों की बात पर इतना यकीन करता था कि उनके कहे को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरता था. यही कारण है कि उसने अपनी ही 63 बीवियों को क्रूरतापूर्वक मार डाला था.

युद्ध में हार की भविष्यवाणी

कर्नाटक के बीजापुर में आज भी अफजल खान की 63 बीवियों की कब्रें मौजूद हैं. कब्रों का ऊपरी हिस्सा सपाट होने से यह स्पष्ट है कि कब्र महिलाओं की है. स्थानीय लोग भी बताते हैं कि ये कब्रें अफजल खान की बीवियों की हैं. बताया जाता है कि ज्योतिषियों ने अफजल खान को बताया था कि वह क्षत्रपति शिवाजी से जीत नहीं पाएगा. इस भविष्यवाणी से अफजल खान बहुत ज्यादा डर गया था.

उसने ज्योतिषियों की बात पर इतना यकीन था कि उसने अपनी कब्र के पत्थर पर मौत का साल लिखवा दिया था. उसे यह भी डर था कि अगर वह युद्ध में मारा गया तो कोई और उसकी बीवी से शादी कर लेगा. इसी के चलते उसने अपनी सभी 63 बीवियों की जान ले ली.