Viral Video : वैसे तो इस समय बिहार में शराब पूरी तरह से बैन है. वहां पर शराब पीना और बेचना दोनों ही नियम के विरुद्ध है. लेकिन बिहार तो बिहार ही है वहां के लोग नियम, कायदे-कानून तो अपने हिसाब से बनाते हैं. इसी का एक अनोखा नमूना सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट होने पर वहां के लोग घायलों को छोड़ कार में रखी शराब को लूटने पर ध्यान देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बिहार के गया की है. जहां 31 अक्टूबर की शाम को एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसके बाद लोगों ने घायलों को छोड़ शराब को देखते ही उसपर टूट पड़े. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार दुर्घटना अवस्था में हाइवे के किनारे कहीं खड़ी है जहां लोग उसमें रखी शराब की बोलते लेकर भाग रहे हैं. वहीं सबसे मजेदार बात ये देखने को मिली कि कार का ड्राइवर मौके से ही फरार हो गया.
बिहार में गजब की शराबबंदी!
— sumit kumar (@eyeamsumit) November 1, 2023
गया में शराब से भरी कार का हुआ एक्सीडेंट, लोगों ने मौका पाकर लूट ली शराब की बोतलें।#Bihar #BiharNews #gaya pic.twitter.com/I6eojaSb3L
इस वायरल वीडियो को @eyeasumit नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि बिहार में गजब की शराबबंदी है. गया में शराब से भरी कार का एक्सीडेंट हुआ और लोगों ने मौका पाते ही लूट ली शराब. वहीं इस वीडियो को देख और भी यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बिहार में नीतीश कुमार का शासन है कुछ भी हो सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि धन्य हैं यहां लोग, घायलों को छोड़ शराब पर मुख्य रूप से ध्यान दिया है.