menu-icon
India Daily

'तेजस्वी को खिलाई मछली, फिर पड़वाई गाली,' अब हेलीकॉप्टर में क्या कर बैठे मुकेश सहनी?

Bihar Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का एक और हेलिकॉप्टर वीडियो सामने आया है. इस बार दोनों नेता हेलिकॉप्टर में केक काटते दिख रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में पता चल रहा है कि दोनों नेताओं ने मिलकर बिहार में अब तक 200 जनसभा पूरी कर ली है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bihar Lok Sabha elections 2024 Tejashwi Yadav Mukesh Sahni helicopter cake cutting video 200th publi

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी का एक और वीडियो सामने आया है. इससे पहले, हेलिकॉप्टर में मछली और आम खाने का दोनों नेताओं को वीडियो सामने आ चुका है. अब नए वीडियो में तेजस्वी और मुकेश सहनी हेलिकॉप्टर में केक काटते दिख रहे हैं. मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को बताते हैं कि आज एक सरप्राइज है. फिर वे केक का डब्बा खोलते हैं, जिस पर 'Happy 200' लिखा होता है. मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को बताते हैं कि अब तक हम लोगों ने 200 जनसभाएं पूरी कर ली हैं. इसके बाद दोनों नेता एक दूसरे को बधाई देत हैं और केक खिलाते हैं.

हेलिकॉप्टर के अंदर जश्न वाले इस वीडियो में मुकेश सहनी विपक्ष को मिर्ची लगने का जिक्र भी करते हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव कहते हैं कि आप ऐसा क्या और क्यों करते हैं कि विपक्ष को मिर्ची लग जाती है. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच कई बातों का आदान-प्रदान होता है. वीडियो को तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जो वायरल है.

तेजस्वी और मुकेश सहनी के नए वीडियो में क्या है?

वीडियो में मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव से कहते हैं कि आज आपके लिए सरप्राइज लेकर आए हैं. फिर तेजस्वी कहते हैं कि किस बात का सरप्राइज? कुछ बताइएगा तब तो. इसके बाद मुकेश सहनी हेलिकॉप्टर में रखे हुए केक के बॉक्स को खोलते हैं और कहते हैं कि ये केक है. आज हमलोगों का 200 सभा हो जाएगा. आज पांच सभाएं हैं, जिसे पूरा करने के बाद हमारी कुल सभाओं की संख्या 205 हो जाएगी.

मुकेश सहनी कहते हैं कि आपका तो इतना होते रहता है, आइए केक काटते हैं. फिर मुकेश सहनी कहते हैं कि ये पहली बार है कि सभाओं के मामले में मैंने डबल सेंचुरी मारी है. इसके बाद तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे तो पता भी नहीं चला कि 200 सभाएं पूरी हो गईं हैं.

तेजस्वी बोले- विधानसभा में तो 250 सभाएं की थी

तेजस्वी यादव कहते हैं कि विधानसभा में तो हमने इससे भी ज्यादा करीब 250 सभाएं की थी. फिर मुकेश सहनी कहते हैं कि सभाओं की संख्या 250 से पार हो जाएंगी, क्योंकि अभी 7वें फेज की वोटिंग बाकी है.

तेजस्वी पूछते हैं कि ये आइडिया आपको कहां से आया कि 200 सभा पूरा होने के बाद केक काटेंगे. मुकेश सहनी कहते हैं कि लोगों को मिर्ची लगे, इसलिए ऐसा किया है. फिर तेजस्वी यादव कहते हैं कि आप सभी को मिर्ची क्यों लगवाते हैं?

मुकेश सहनी कहते हैं कि हम लोगों के बीच जो बॉन्डिंग हैं, जो भाईचारा है, उससे बिहार ही नहीं पूरे देश में एनडीए के नेताओं को मिर्ची लग रही है. इसके बाद तेजस्वी यादव कहते हैं कि ये केक बिहार की जनता के लिए है. इस बार का चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है. गंगा, जमुनी तहजीब, नौकरी के नाम पर, महंगाई को हटाने और गरीबी को हटाने के लिए है.