menu-icon
India Daily

Video: जब नशे में टुल्ल होकर लड़की के घर पहुंचे दूल्हे राजा, दुल्हन ने वरमला डालने से किया इनकार, जमकर हुई धुनाई.. 

बिहार के बेगूसराय में जब दूल्हा झूमते हुए स्टेज पर दिखा तो दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. इस दौरान दूल्हे राजा की जमकर पिटाई की गई. शादी का खर्च भी वसूल किया गया. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Begusarai Viral
Courtesy: x

Video: 8 दिसंबर को बेगूसराय के काजीर सलपुर गांव में एक अनोखी घटना घटी, जब दूल्हा नशे की हालत में शादी के जयमाला स्टेज पर गिर पड़ा. यह दृश्य देखकर शादी में मौजूद लोग चौंक गए. दूल्हे की नशे की हालत के बारे में जैसे ही दुल्हन को पता चला, उसने शादी से इंकार कर दिया और कहा कि वह नशेड़ी से शादी नहीं करेगी. 

घटना के बाद लड़की के परिवार ने बारातियों को बंधक बना लिया और शादी के खर्चे की मांग करने लगे. बिहार में पहले से ही शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है. ऐसे दूल्हे का शराब पीना महंगा पड़ गया. दूल्हे को बंधक बना लिया गया और पिटाई की गई.

पैसा लौटाने के बाद मामला हुआ सेट

दरअसल, तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के काजीर सलपुर गांव में बुलबुल महतो की बेटी की शादी हो रही थी. बारात तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव से आई थी. दूल्हा नशे में था और उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह चलने में भी असमर्थ था. जब लड़की के परिवार ने उसे नशे में देखा, तो उन्होंने शादी से मना कर दिया और दूल्हे को बंधक बना लिया. 9 दिसंबर की रात दूल्हे को शादी में खर्च किए गए सामान और पैसे लौटाने के बाद ही लड़की के परिवार ने उसे छोड़ा. 

 

दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिलने पर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में यह पाया गया कि दूल्हा पिछले चार-पांच सालों से नशे का सेवन कर रहा था. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.