Video: 8 दिसंबर को बेगूसराय के काजीर सलपुर गांव में एक अनोखी घटना घटी, जब दूल्हा नशे की हालत में शादी के जयमाला स्टेज पर गिर पड़ा. यह दृश्य देखकर शादी में मौजूद लोग चौंक गए. दूल्हे की नशे की हालत के बारे में जैसे ही दुल्हन को पता चला, उसने शादी से इंकार कर दिया और कहा कि वह नशेड़ी से शादी नहीं करेगी.
घटना के बाद लड़की के परिवार ने बारातियों को बंधक बना लिया और शादी के खर्चे की मांग करने लगे. बिहार में पहले से ही शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है. ऐसे दूल्हे का शराब पीना महंगा पड़ गया. दूल्हे को बंधक बना लिया गया और पिटाई की गई.
पैसा लौटाने के बाद मामला हुआ सेट
दरअसल, तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के काजीर सलपुर गांव में बुलबुल महतो की बेटी की शादी हो रही थी. बारात तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव से आई थी. दूल्हा नशे में था और उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह चलने में भी असमर्थ था. जब लड़की के परिवार ने उसे नशे में देखा, तो उन्होंने शादी से मना कर दिया और दूल्हे को बंधक बना लिया. 9 दिसंबर की रात दूल्हे को शादी में खर्च किए गए सामान और पैसे लौटाने के बाद ही लड़की के परिवार ने उसे छोड़ा.
शराबबंदी वाले राज्य में नशे में टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार…
— HBTV News (@hbtv_in) December 11, 2024
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.#Bihar #ViralVideo #HbtvNews #Begusarai #India pic.twitter.com/dyH4IUCojf
दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिलने पर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में यह पाया गया कि दूल्हा पिछले चार-पांच सालों से नशे का सेवन कर रहा था. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.