Viral Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. भारत टॉकीज चौराहे पर नशे में धुत एक युवक अचानक 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. करीब एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि ट्रैफिक जाम और अफरा-तफरी की स्थिति भी पैदा कर दी. यह घटना कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोमवार सुबह भोपाल के व्यस्त भारत टॉकीज चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. वह टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर जाकर खड़ा हो गया, जिससे आसपास मौजूद लोग डर गए.“नीचे खड़े लोगों ने कई बार चिल्लाकर उसे नीचे आने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी,” भीड़ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस और नगर निगम की बचाव टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. भारत टॉकीज चौराहे पर नशे में धुत एक युवक अचानक 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. pic.twitter.com/znXXV2gDWb
— GARIMA SINGH (@azad_garima) April 28, 2025
पुलिस और बचाव अभियान
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम ने फौरन कार्रवाई की. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. पुलिस ने युवक के पास से ड्रग्स बरामद किया है. हालांकि, युवक के इस खतरनाक कदम के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर इस पर प्रतिक्रिया दी है. जहां कुछ लोगो ने युवक को सनकी करार दिया तो वहीं कुछ ने नशे की समस्या पर सवाल उठाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे हजारों लोगों ने शेयर भी किया है.