Bengaluru Road Rage Viral Incident: बेंगलुरु पुलिस ने सोमवार को 3 आदमियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों आदमी एक स्कूटी से कार में बैठी एक महिला का पीछा कर रहे थे, उसे गालियां दे रहे थे, कार का शीशा खोलने की कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने एक्शन लिया है.
महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके रोते हुए बता रही है की तीन आदमी उसके गाड़ी का पीछा कर रहे हैं. डरी हुई महिला ने अपना नाम प्रियम सिंह बताया. उसने अपने नाम की स्पेलिंग भी बताई. वीडियो में रोते हुए डरी महिला कहा रही है कि- वो हमारा पीछा कर रहे हैं. हमारी गाड़ी पर वो मुक्का मार रहे हैं.
स्कूटर में सवाल तीनों लोग गुस्से में दिख रहे हैं. तीनों कार में बैठे लोगों को गालियां दे रहे है. कार को ओवरटेक करक वो रास्ता ब्लॉक करने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही कार के ड्राइवर ने चालाकी से कार को दूसरी ओर मोडा स्कूटर सवाल लोगों ने फिर से कार का पीछा किया.
ಮಹಿಳೆಯರಿಗೆ ಆತಂಕ ಸೃಷ್ಟಿಸಿದೆ ಮಜಾವಾದಿ @siddaramaiah ಸರ್ಕಾರ.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 1, 2024
ಕರ್ನಾಟಕವನ್ನು ಗೂಂಡಾ ರಾಜ್ಯವನ್ನಾಗಿ ಮಾಡುತ್ತಿರುವ @INCKarnataka ಕಾನೂನು ಸುವ್ಯವಸ್ಥೆಯನ್ನು ಹದಗೆಡಿಸಿ ಗೂಂಡಾಗಳ ಕೈಗೆ ಅಧಿಕಾರ ಕೊಟ್ಟಿದೆ.
ಬೆಂಗಳೂರಿನಂತಹ ರಾಜಧಾನಿಯಲ್ಲೇ ಯುವತಿಯನ್ನು ಚೇಸ್ ಮಾಡಿಕೊಂಡು ಹೋಗಿ ಕಾರಿನ ಡೋರ್ ತೆಗೆಯಲು ಯತ್ನಿಸಿದ್ದಾರೆ ಎಂದರೆ,… pic.twitter.com/pVmP10L9fW
प्रियम सिंह नाम की महिला वीडियो में कहती हुई नजर आ रही है कि वह हमें गालियां दे रह है कार के डोर को खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए कर्नाटक की कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है. वह गुंडों का साथ दे रही है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों को गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है.
यह घटना बेंगलुरु के सेंट जॉन्स अस्पताल के गेट नंबर 5 के पास घटी. तीनों लोग जिस स्कूटर में सवाल थे उसका नंबर KA04LK2583 है. जबकि जिस कार ये तीनों पीछा कर रहे थे उसका नंबर KA51MT5653 है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण पूर्व DCP सीके बाबा ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.