menu-icon
India Daily

'सुपर क्लीन' गन्ने के जूस का स्टाल देखकर महिला से रहा नहीं गया, Google पर किया ये काम, जिसकी चारों तरफ हो रही है चर्चा

बेंगलुरु की एक महिला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. महिला का एक छोटा सा गन्ना जूस स्टॉल आज इंटरनेट पर छाया हुआ है. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला?

auth-image
Edited By: Garima Singh
 sugarcane vendor
Courtesy: x

Viral News: बेंगलुरु की बनशंकरी में एक छोटा सा गन्ना जूस स्टॉल आज इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसका श्रेय जाता है एक महिला की नेकदिली और लता नाम की गन्ना विक्रेता की मेहनत को.

लता की साफ़-सफाई, मेहमाननवाजी और समर्पण ने एक राहगीर को इतना प्रभावित किया कि उसने लता के स्टॉल को Google मैप्स पर जोड़कर उनकी मेहनत को नई पहचान दी. 

Google मैप्स पर लता की चमक

महिला ने लता के स्टॉल की साफ-सफाई और मक्खी-मुक्त वातावरण से प्रभावित होकर लिखा, "जब भी आप इलाके में हों, कृपया इस गन्ने की दुकान पर जाएं. सबसे प्यारी, सबसे मेहमाननवाज़ महिला - लता द्वारा संचालित. परिसर को बहुत साफ़ रखती है, मशीन या गिलास पर कोई मक्खी नहीं जमती. उसे धन्यवाद देने का मेरा तरीका... उसके व्यवसाय को Google मैप्स पर भी जोड़ना हैं." इस छोटे से कदम ने लता के स्टॉल को डिजिटल दुनिया में पहचान दिलाई, जिससे स्थानीय और ऑनलाइन ग्राहकों का ध्यान उनकी ओर गया. 

लता की मेहनत और समर्पण

लता सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक अपने जूस स्टॉल को संभालती हैं और शाम 4 बजे से इडली-डोसा का घोल बनाकर आसपास के घरों और दुकानों को सप्लाई करती हैं. उनकी मेहनत और गर्मजोशी ने उन्हें ऑनलाइन हीरो बना दिया. एक यूजर ने कहा, "अपने व्यवसाय को गूगल मैप्स में जोड़ना। आपने जो सबसे बढ़िया काम किया है!" वहीं, एक अन्य ने चिंता जताते हुए लिखा, "मेरी शुभकामनाएं और साथ ही मुझे चिंता है कि बाबू और राजनेता उनसे रिश्वत की मांग न करें!"

डिजिटल भविष्य की उम्मीद

लता की लोकप्रियता देखकर कई लोगों ने सवाल उठाया, "क्या वह स्विगी के माध्यम से डिलीवरी करेंगी?" उनकी कहानी छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की ताकत को दर्शाती है.