menu-icon
India Daily

चोर ने 20 मीटर घसीटा फिर पुलिस ने धर दबोचा, कांस्टेबल की बहादुरी देख दंग रह जाएंगे आप

Bengaluru Police: बेंगलुरु के एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी ने अपनी जान का बाजी लगाकर स्कूटी पर सवार चोर को पकड़ लिया. मंगलवार को एक पुलिसकर्मी ने चोर को पकड़ने के लिए स्कूटी के आगे कूदकर अपनी की बाजी लगा दी. यह पूरी घटना CCTV फुटेज पर कैद जो अब वायरल हो रही है. चोर की पहचान मंजेश नाम से हुई है उसके खिलाफ 75 मामले दर्ज हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bengaluru
Courtesy: Twitter

Bengaluru: वैसे तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर गुस्सा आता है, वहीं कुछ वीडियो लोगों का दिल जीत लेता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस ऑफिसर आपनी जानी की बाजी लगा कर स्कूटी पर सवार चोर को पकड़ा. सोशल मीडिया यूजर पुलिस ऑफिसर के हौसले को लोग सलाम कर रहे हैं.

यह वीडियो बेंगलुरु का है. मंगलवार को एक पुलिसकर्मी ने चोर को पकड़ने के लिए स्कूटी के आगे कूदकर अपनी की बाजी लगा दी. यह पूरा हादसा CCTV फुटेज में कैद हो गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कांस्टेबल डोड्डा लिंगय्या चलती सड़क पर स्कूटर के आगे छलांग लगा दी और बाइक रोक दी. चोर ने तेज रफ्तार से बाइक को दौड़ा दिया और कांस्टेबल को लगभग 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. 

पुलिस ने लगाई जान की बाजी

पुलिसकर्मी ने चोर का कॉलर पकड़ रखा था लेकिन उसके हाथ से थोड़ी देर में फिसल गया. पुलिसकर्मी ने हार नहीं मानी और कोशिश करते हुए चोर को पकड़ लिया. कांस्टेबल डोड्डा लिंगय्या ने अपनी पूरी जान लगाकर चोर का स्कूटर रूकवा दिया. चोर की पहचान मंजेश नाम से हुई है. आरोपी के खिलाफ 75 मामले पुलिस के पास दर्ज हैं. इस घटना पर दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों  का ध्यान गया और वे दोनों उसकी मदद के लिए भागने लगे. चोर ने भागने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया. 

लोगों ने चोर को पीटा

यह घटना होतो हुए देख मौजूद लोग भी वहां पहुंचे और चोर को पकड़ उसकी जमकर पीटने लगे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  मंजेश तुमकुरु जिले से बेंगलुरु भागकर आया था. काफी समय से पुलिस उसे ढूंढ रही थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास 10,000 रुपये नकद और 130 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की है.