Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरू मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को गोबी मंचूरियन खाता हुआ देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद अब बेंगलुरू मेट्रो की ओर से यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बेंगलुरू मेट्रो के अधिकारियों की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार मेट्रो में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में शख्स पर जुर्माना भी लगाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि यह शख्स अपने दोस्तों के साथ सफर कर रहा था. इसी दौरान उसने मेट्रो में गोबी मंचूरियन का आनंद उठाया. इस दौरान वहां मौजूद उसके अन्य दोस्त उसे खाने से मना करते रहे लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया.
बेंगलुरू मेट्रो में शख्स द्वारा गोभी मंचूरियन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े ही चाव से मेट्रो में मंचूरियन का आनंद ले रहा है. इस दौरान मेट्रो में मौजूद उस शख्स के अन्य दोस्त ऐसा करने से रोकते रहे लेकिन इसके बाद भी उसने अपने दोस्तों की बात को नजरअंदाज कर दिया.
दिल्ली मेट्रो के बाद अब बेंगलुरू मेट्रो का वीडियो वायरल....मेट्रो में मंचूरियन खाता दिखा शख्स...... pic.twitter.com/NZFjzcZaej
— Purushottam (@purushottamtv) October 7, 2023
ये भी पढ़ें: Physics Wallah कोचिंग में स्टूडेंट ने टीचर की कर दी चप्पल से धुंआधार पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर तीन हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में यह आम बात है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कर्नाटक के तथाकथित कानून का पालन करने वाले लोग.
गौरतलब है कि बेंगलुरु मेट्रो में खाद्य पदार्थों का सेवन करना मना है और ऐसा करने पर मेट्रो के अधिकारियों की ओर से जयनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर ऑडियो और वीडियो संदेशों के जरिए लोगों को मेट्रो के नियमों के बारे में जागरूक किया जाता रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: चलती ट्रेन से शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- घरवालों का तो सोच